जयपुर :अयोध्या में विवादास्पद ढांचे को गिराए जाने की बरसी 6 दिसंबर 1993 के दिन देश के पांच स्थानों पर राजधानी एक्सप्रेस में सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा और उसके साथी शमशुद्दीन एवं इरफान को अजमेर की टाडा अदालत में पेश किया गया. टुंडा आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था.
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद की जेल से समसुदीन और इरफान अहमद उर्फ पप्पू को यूपी पुलिस टाडा कोर्ट में लेकर आई थी. वहीं कुख्यात आतंकी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा को कड़े बंदोबस्त के साथ गाजियाबाद के डासना जेल से अजमेर लाया गया. वकील विनीत वर्मा ने बताया कि देश में 5 स्थानों पर ट्रेनों में बम ब्लास्ट की घटनाएं हुईं थीं उन सभी घटनाओं को क्लब करके टाडा कोर्ट में उसकी सुनवाई की जा रही है.