नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा की गई जांच से पता चला है कि भारत में आईएसआईएस से प्रेरित आतंकवादी समूह 'सूफा' जिहादी गतिविधियों को संचालित करने के लिए मध्य प्रदेश और राजस्थान में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की कोशिश कर रहा है. एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को नई दिल्ली में ईटीवी भारत को बताया कि आतंकवादी संगठन के सदस्य आतंकियों की भर्ती के उद्देश्य से ऐसे युवाओं की पहचान करने के लिए दोनों राज्यों में दूरदराज के स्थानों का दौरा करते हैं.
आतंकी मॉड्यूल सूफा की मौजूदगी पिछले साल तब सामने आई थी जब एनआईए राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या की जांच कर रही थी. कन्हैयालाल के सिर काटने के मामले में यह पाया गया कि मुख्य आरोपी रियाज अंसारी, अल सुफ़ा से जुड़ा एक सक्रिय आतंकवादी था. एनआईए अधिकारी ने कहा, 'आईएसआईएस से संबद्ध आतंकी संगठन सूफा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बड़ी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के उद्देश्य से युवाओं को कट्टरपंथी बनाता रहता है.'
दरअसल, अल सुफा, आईएसआईएस का एक रिमोट स्लीपर संगठन है. एनआईए अधिकारी ने कहा, 'वे जिहादी गतिविधियों को संचालित करने के लिए भोले-भाले युवाओं की भर्ती करते रहते हैं.' आतंकी समूहों के इस स्लीपर सेल के सदस्य जरूरत पड़ने पर घृणा अभियान चलाते रहते हैं. एनआईए अधिकारी ने कहा, 'कन्हैयालाल हत्या मामले में सूफा सदस्यों को कन्हैयालाल के खिलाफ घृणा अभियान चलाते हुए पाया गया था.'