काकीनाडा: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा एमएलसी अनंत उदय भास्कर के ड्राइवर सुब्रह्मण्यम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि एमएलसी ने गुरुवार सुबह सुब्रह्मण्यम को उनके घर से बुलाया और बाद में उन्होंने सुब्रह्मण्यम के भाई को फोन करके बताया कि उनके भाई की दुर्घटना में मौत हो गई है.
Andhra Pradesh: एमएलसी की कार में मिला शव, काकीनाडा में बढ़ा तनाव
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा एमएलसी अनंत उदय भास्कर के ड्राइवर सुब्रह्मण्यम संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी तनाव है और पुलिस मौके पर मौजूद है.
शुक्रवार की सुबह करीब दो बजे एमएलसी ने चालक के शव को अपनी कार में उसके घर पहुंचाया. माता-पिता का आरोप है कि जब उन्होंने अपने बेटे की मौत के बारे में पूछताछ की तो एमएलसी गुस्सा हो गए और शव और कार छोड़कर दूसरी कार में चले गए. चालक के परिवार का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है और शव को बिना किसी स्पष्टीकरण के निर्मम तरीके से कार में ही छोड़ दिया गया. मृतक सुब्रमण्यम एमएलसी उदय भास्कर के यहां करीब पांच साल से ड्राइवर का काम कर रहा है. घटना की पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
यह भी पढ़ें- Telangana: 6 महीने से नाबालिग चचेरी बहन से कर रहा था रेप, ऐसे खुला राज!