पटना : राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) में मतदान से लेकर मतगणना की प्रक्रिया में नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब तक कई राज्य के निर्वाचन आयुक्त बिहार पहुंचकर बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव को देख संतुष्ट हुए. वहीं, तेलंगाना के निर्वाचन आयुक्त श्री सी पार्थ (Telangana Election Commissioner In Bihar) भी बिहार के नालन्दा और गया जिला पहुंचे. उन्होंने चुनाव के दिन मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन को देखा. साथ ही मतगणना में प्रयोग किये जा रहे ओसीआर टेक्नोलॉजी (OCR Technology) को देखकर खुशी जाहिर की.
तेलंगाना आयुक्त तीन दिवसीय बिहार दौरे के दौरान अपनी टीम के साथ पटना राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय पहुंचे. जहां राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने तेलंगाना के आयुक्त को बुद्ध की प्रतिमा देकर सम्मानित किया. पार्थ ने पंचायत निर्वाचन आयुक्त को धन्यावाद दिया. इसके साथ ही कहा कि बिहार में बायोमेट्रिक तरीके से चुनाव (Biometric Election In Bihar) कराना मुश्किल था, लेकिन आयुक्त का प्रयास काफी सफल दिख रहा है.
तेलंगाना आयुक्त ने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से कराया जा रहा है. जिसका नतीजा है कि देश के कई राज्य के निर्वाचन आयुक्त बिहार चुनाव में विजिट कर रहे हैं. बिहार में चुनाव के दौरान जिस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है, उसे देखकर काफी खुशी मिली. उन्होंने बताया कि तेलांगना में बायोमेट्रिक के तर्ज पर पहले से फेस डिडक्टिंग का प्रयोग किया जाता है. जिससे वोटरों की पहचान होती है. उन्होंने बताया कि बिहार में मतगणना के दौरान ओसीआर सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जा रहा है. इससे मतगणना पूरे तरीके से निष्पक्ष हो रहा है और तेजी से गणना की जा रही रहा है. इस मॉडल को तेलांगना भी प्रयोग करेगा.