हैदराबाद: तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में सिटी मॉल सेंटर के एक प्ले जोन में तीन साल की बच्ची का हाथ मशीन में चला, जिससे उसकी उंगलियां कट गईं. पीड़ित परिवार ने इस हादसे पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह हादसा स्मैश जोन के आयोजकों की लापरवाही के कारण हुआ है. बंजाराहिल्स पुलिस के मुताबिक इब्राहिमनगर, बंजारा हिल्स के मेहता, जहां अपनी पत्नी महिया बेगम के साथ अपने तीन बच्चों को बंजारा हिल्स सिटी सेंटर मॉल लेकर आए थे.
वह बच्चों के साथ मॉल की चौथी मंजिल पर बने प्ले एरिया में गए थे. यहां जब बच्चे खेल रहे थे, तभी उनकी बेटी 3 वर्षाीय महविश लुबना ने अचानक चलती मशीन में हाथ डाल दिया. मशीन में हाथ डालने के चलते बच्ची की 4 उंगलियां कुचल गईं. परिजनों ने बच्ची को इलाज के लिए यशोदा अस्पताल पहुंचाया. इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसके दाहिने हाथ की तीन उंगलियां काट दीं. डॉक्टरों ने बताया कि उंगलियां पूरी तरह से टूट चुकी हैं और दोबारा जोड़ी नहीं जा सकती थीं.
बच्ची के परिजनों ने घटना की शिकायत बंजारा हिल्स पुलिस थाने में दर्ज कराई है. लड़की के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि घटना के वक्त मॉल प्रबंधन और स्मैश जोन के कर्मचारी पूरी तरह से लापरवाह थे. हादसे के बाद भी स्मैश जोन में खेल रहे बच्चों की देखभाल के लिए स्टाफ उपलब्ध नहीं था. यह घटना पूरी तरह से सुरक्षा में चूक है. मशीन के साथ पर्याप्त सावधानी नहीं बरती गई.
पढ़ें:तेलंगाना में घायल लड़के का इलाज टांके की जगह फेविक्विक से किया गया
पिता ने अपनी शिकायत में आगे कहा कि हादसा प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुआ. जब आयोजकों से सीसीटीवी फुटेज के लिए संपर्क किया गया, तो उन्होंने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज को हटा दिया. उन्होंने कहा कि उनके पास उस इलाके का कोई फुटेज नहीं है. मेरी बेटी को हुए नुकसान के लिए सिटी सेंटर मॉल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. इस घटना में बंजारा हिल्स पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.