हैदराबाद: हैदराबाद के सनतनगर इलाके में एक बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. दो लोगों के बीच कर्ज चुकाने को लेकर हुआ विवाद हत्या का कारण बन गया. बालानगर डीसीपी श्रीनिवास ने कहा कि हालांकि परिवार के सदस्यों ने मानव बलि के रूप में लड़के की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेडीमेड गारमेंट्स के कारोबारी वसीम खान अपने परिवार के साथ सनतनगर इंडस्ट्रियल एस्टेट के अलादुन कोटी में रहते हैं.
पुलिस को शक है कि उसके बेटे (8) को फिजा खान नाम के एक स्थानीय निवासी (जो हिजड़ा है) ने मार डाला. वसीम खान ने चिट का कारोबार करने वाली फिजा खान के यहां चिट के रूप में पैसे बचाए. फिजा खान ने जब से इससे जुड़े पैसे नहीं दिए, तब से दोनों के बीच कुछ समय से झगड़ा चल रहा है. इसी सिलसिले में गुरुवार को भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. इसी क्रम में गुरुवार की शाम वसीम खान के बेटे का चार लोगों ने बस्ती की एक गली से अपहरण कर लिया.
वे उसे एक प्लास्टिक की थैली में लेकर फ़िज़ा खान के घर की ओर चल पड़े. कुछ समय तक बच्चा नहीं मिलने पर पिता वसीम खान ने रात में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने जांच की और स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बच्चे के शव को जिन्कलावाड़ा के पास एक नाले में फेंक दिया था. पुलिस ने गुरुवार आधी रात को स्थानीय लोगों की मदद से नाले की तलाशी ली.