हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री के टी रामा राव ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, जो अमेठी में अपनी संसद की सीट भी नहीं जीत सके, तेलंगाना के सीएम केसीआर की राष्ट्रीय पार्टी की महत्वाकांक्षा का उपहास करते हैं. पीएम बनना चाहते हैं तो पहले अपने लोगों को उन्हें सांसद के रूप में चुनने के लिए मनाएं.
दरअसल, हाल ही में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रंगारेड्डी जिला पहुंचे राहुल गांधी ने तेलंगाना सीएम केसीआर की राष्ट्रीय पार्टी की महत्वाकांक्षा का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और कांग्रेस के बीच किसी भी संबंध का कोई सवाल ही नहीं है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री का मानना है कि वह एक राष्ट्रीय पार्टी चला रहे हैं. वह स्वतंत्र हैं सोचने को कि वह एक अंतरराष्ट्रीय पार्टी चला रहे हैं.