हैदराबाद : सीनियर की प्रताड़ना से परेशान होकर चार दिन पहले खुदकुशी का प्रयास करने वाली पीजी मेडिकल की छात्रा प्रीती की इलाज के दौरान मौत हो गई (Death of PG medical student Preeti). निम्स में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.उसकी मौत के बाद छात्र संघों और विपक्ष ने आंदोलन शुरू कर दिया. उनकी मांग है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.
इसी महीने की 22 तारीख को वारंगल एमजीएम में एक सीनियर छात्र की प्रताड़ना से आहत होकर प्रीती ने एक इंजेक्शन लेकर खुदकुशी की कोशिश की थी. जिस दौरान ये घटना हुई साथी छात्रों ने उसे देखा और तुरंत एमजीएम में उसका इलाज किया, लेकिन हालत गंभीर बनी रही. बाद में उसी शाम उसे हैदराबाद के निम्स ले जाया गया. उस दिन से इलाज करा रही मेडिकल छात्रा की रविवार को मौत हो गई.
पिछले चार दिनों से निम्स स्थित एआरसीयू में विशेष चिकित्सा दल ने वेंटीलेटर और एकमो मशीन की मदद से उसका इलाज किया. डॉक्टरों ने उसके स्वास्थ्य में सुधार के लिए काफी मेहनत की लेकिन उनके प्रयास व्यर्थ रहे. डॉक्टरों का कहना है कि वारंगल के एमजीएम में एक बार धड़कन रुकी और फिर हैदराबाद के निम्स में भर्ती होने के बाद पांच बार.