दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कलकत्ता विश्वविद्यालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पीएचडी डिग्री प्रदान की

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी को कलकत्ता विश्वविद्यालय (Calcutta University) की तरफ से 23 जुलाई को पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई है.

कलकत्ता विश्वविद्यालय
कलकत्ता विश्वविद्यालय

By

Published : Jul 29, 2021, 7:11 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी को कलकत्ता विश्वविद्यालय (Calcutta University) की तरफ से पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई है. सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कलकत्ता विश्वविद्यालय ने 58 वर्षीय द्विवेदी को उनकी थीसीस जिसका शीर्षक 'भारतीय राज्यों के राजकोषीय और ऋण धारणीयता का मापन - एक वैकल्पिक दृष्टिकोण' है, उसके लिए 'विकास अर्थव्यवस्था' में 23 जुलाई को पीएचडी की डिग्री दी.

1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी ने विकास अध्ययन के लिए शहर स्थित संस्थान के प्रोफेसर (डॉ) अचिन चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में पीएचडी पूरी की. द्विवेदी ने विकास अर्थव्यवस्था में स्नातकोत्तर डिग्री लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पूरी की और कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में उनके शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं.

द्विवेदी नौ वर्षों तक पश्चिम बंगाल सरकार के वित्त सचिव रहे हैं और उन्होंने राज्य में आमूल-चूल सार्वजनिक वित्त प्रबंधन सुधारों को लागू किया है.

ये भी पढ़ें -भारत में भी डिजिटल करेंसी आने वाली है, जानिए आप कैसे रखेंगे अपना ई-रुपया

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details