दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आईपीएस का ट्वीट- 'बीवी नहीं खाने देती है जलेबी', फिर जानिए पत्नी का जवाब - जलेबी

सोशल मीडिया पर यह ट्वीट वायरल हो गया. जब यह ट्वीट उनकी पत्नी ने देखा तो उनसे रहा नहीं गया और कमेंट का जवाब देते हुए लिखा कि "आज तुम घर आओ

tamilnadu ips tweets on jalebi
बीबी नहीं खाने देती है जलेबी

By

Published : Jul 21, 2021, 12:06 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 12:11 PM IST

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक जलेबी सभी को बेहद पसंद होती है. जलेबी ना मिले तो बच्चे माता-पिता से शिकायत करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर जलेबी को लेकर एक ट्वीट वायरल हो रहा है जो काफी मजेदार है.

बता दें, तमिलनाडु के एक आईपीएस अधिकारी संदीप मित्तल ने जलेबी न खाने का मलाल ट्विटर पर शेयर किया है. जैसे ही उन्होंने ये ट्वीट किया वैसे ही उनकी धर्मपत्नी ने उसका जवाब दिया. जो चर्चा का विषय बन गया,

तमिलनाडु के आईपीएस अधिकारी संदीप मित्तल ने ट्वीट करते हुए कहा कि बचपन से ही उन्हें जलेबी बहुत पसंद है. उस समय वे सोचते थे, कि जब बड़े होंगे और पैसे कमाएंगे, तो खूब जलेबी खाएंगे, लेकिन अब बीबी जलेबी नहीं खाने देती है.

आईपीएस अधिकारी संदीप मित्तल ने अपने ट्वीट में लिखा कि “बचपन में 25 पैसे की एक बड़ी जलेबी आती थी. सोचते थे कि बड़े होने के बाद कमाएंगे और रोज़ तीन-चार जलेबी खाया करेंगे. अब कमाने लगे तो बीवी जलेबी खाने नहीं देती.

सोशल मीडिया पर यह ट्वीट वायरल हो गया. जब यह ट्वीट उनकी पत्नी ने देखा तो उनसे रहा नहीं गया और कमेंट का जवाब देते हुए लिखा कि "आज तुम घर आओ...

जैसे ही यह ट्वीट हुआ वैसे ही कमेंट्स की बौछार शुरू हो गई. यूजर्स चुटकी लेने लगे. वहीं, आईएफएस अधिकारी मोहन चंद्र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि सुबह चार से पांच किलोमीटर jogging करके आइये, मेरा दावा है कि भाभी जी जलेबियों के साथ आपका स्वागत करेंगी.

आईएफएस अधिकारी मोहन चंद्र का कमेंट

एक यूजर ने लिखा है कि "सर आज घर जाइये, लगता है जलेबी पक्का मिलेगी." वहीं एक अन्य ने कमेंट किया है कि "सर जलेबी खाते हुए का फोटो जरूर शेयर करियेगा."

Last Updated : Jul 21, 2021, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details