दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स क्षमता विस्तार के लिए 435 करोड़ रुपये निवेश करेगी - शेयर बाजार

रसायन विनिर्माता तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स क्षमता बढ़ाने के लिए 435 करोड़ रुपये निवेश करेगी. लाइनियर अल्काइल बेंजीन (एलएबी) संयंत्र क्षमता को बढ़ाने के लिए 240 करोड़ रुपये निवेश का अनुमान है.

तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स क्षमता विस्तार के लिए 435 करोड़ रुपये निवेश करेगी
तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स क्षमता विस्तार के लिए 435 करोड़ रुपये निवेश करेगी

By

Published : Mar 30, 2021, 2:57 PM IST

नई दिल्ली : रसायन विनिर्माता तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स ने कहा कि उसके बोर्ड ने क्षमता विस्तार के लिए 435 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने लाइनियर अल्काइल बेंजीन (एलएबी) संयंत्र की क्षमता को बढ़ाने की मंजूरी दी है, जिस पर करीब 240 करोड़ रुपये निवेश का अनुमान है.

कंपनी ने कहा कि नियामक मंजूरियों के बाद परियोजना के दो साल में पूरा होने की उम्मीद है.

पढ़ें :NDLS पर दिखावे के लिए पिक-एंड-ड्राप सिस्टम! मनमाने तरीके खड़ी होती हैं गाड़ियां

तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स ने बताया कि बोर्ड ने भारी रसायन प्रभाग के आधुनिकीकरण को भी मंजूरी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details