दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : मंजू विरातु प्रतियोगिता में सांड की टक्कर लगने से व्यक्ति की मौत

tamil nadu : तमिलनाडु के मदुरै जिले में जल्लीकट्टू और मंजू विरातु प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इसी क्रम में एलियारपथी गांव में हुई मंजू विरातु प्रतियोगिता के दौरान सांड की टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. Manju Virattu

One person died after being hit by a bull
सांड की टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 6:52 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 8:43 PM IST

मदुरै : जल्लीकट्टू और मंजू विरातु प्रतियोगिता का आयोजन तमिलनाडु के मदुरै जिले में किया गया. थाई महीने (तमिल महीने) की पहली तारीख को इसका आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में अवनियापुरम, पलामेडु और अलंगनल्लूर में विश्व प्रसिद्ध जल्लीकट्टू प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इसमें मंगलवार को पलामेडु में जल्लीकट्टू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसी तरह मदुरै एयरपोर्ट के पास एलियारपथी गांव में मंजू विरातु प्रतियोगिता हुई. इसमें सांड ने दर्शक रमेश को टक्कर मार दी जिससे उसके गंभीर रूप से घायल हो जाने से मौत हो गई. प्रतियोगिता के दौरान हादसा हो जाने से इलाके में गम का माहौल बन गया. बता दें कि जल्लीकट्टू की एक समान अवधारणा के रूप में मंजु विरातु होता है.

बता दें कि तमिलनाडु के मदुरै में पोंगल उत्सव के हिस्से के रूप में आयोजित 'अवनियापुरम जल्लीकट्टू प्रतियोगिता' में सांड को काबू करने वालों में कार्तिक को सर्वश्रेष्ठ चुना गया.जिले में सीजन का दूसरा जल्लीकट्टू पलामेडु में हो रहा है जबकि 17 जनवरी को जिले का प्रसिद्ध अलंगनल्लूर जल्लीकट्टू आयोजित किया जाएगा. मदुरै जिले के पोडुम्बु के एक खिलाड़ी प्रभाकरन, जिन्होंने प्रतियोगिता में भाग लिया और 14 बैलों को वश में किया, को एक ट्रॉफी और प्रशंसा प्रमाण पत्र के साथ एक निसान कार और एक अपाचे बाइक से सम्मानित किया गया.

मदुरै के चिन्नापट्टी के बुलफाइटर तमिलारासन को दूसरे पुरस्कार के रूप में एक अपाचे बाइक प्रदान की गई, जिन्होंने 11 सांडों को वश में किया था. इसके अलावा प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बैल रहे पुदुक्कोट्टई जिले के रायवायल चिन्नाकरुप्पु के मालिक को एक निसान कार प्रदान की गई और दूसरे स्थान पर रहे थेनी जिले के कोट्टूर अमरनाथ को हरे बछड़े वाला एक देशी बैल प्रदान किया गया. इसी प्रकार प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों एवं सर्वश्रेष्ठ बैलों को कुकर, एलईडी टीवी, सोने के सिक्के, बिस्तर गद्दे, साइकिल एवं बीरो जैसे अनगिनत पुरस्कार दिए गए.

ये भी पढ़ें -तमिलनाडु: पलामेडु में 1000 सांडों के साथ शुरू हुआ जल्लीकट्टू

Last Updated : Jan 16, 2024, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details