चेन्नई : तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने डॉ. आर. जगन्नाथन को पेरियार विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है.
सलेम स्थित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पुरोहित ने जगन्नाथन को पदभार ग्रहण करने की तारीख से तीन वर्षों के लिए नियुक्त किया है. यह जानकारी बुधवार को राजभवन से जारी एक विज्ञप्ति में दी गई.
इसमें बताया गया है कि जगन्नाथन के पास शिक्षण का 39 वर्षों का अनुभव है और तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय में उन्होंने विभिन्न पदों पर काम किया है.
विज्ञप्ति में बताया गया, उनके पास शोध का बृहद् अनुभव है, उनके प्रामाणिक पत्रिकाओं में 55 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 14 पत्र प्रस्तुत किए हैं और पांच अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक/शोध कार्यक्रमों का आयोजन किया है.