दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Tamil Nadu CM MK Stalin's 70th Birthday: विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री का चेहरा हो सकते हैं एमके स्टालिन - फारुख अब्दुला

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को उनके 70वें जन्मदिन पर बधाई देने के लिए राष्ट्रीय राजनीति के प्रमुख विपक्षी नेता बुधवार को चेन्नई में थे. इस दौरान एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने 2024 के आम चुनावों से पहले अपनी एकता दिखाने का प्रयास किया. कार्यक्रम में आए एक विपक्षी नेता ने स्टालिन के नाम को विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर सुझा दिया.

Tamil Nadu CM MK Stalin's 70th Birthday
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन का 70वां जन्मदिन

By

Published : Mar 1, 2023, 10:36 PM IST

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के 70वें जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) प्रमुख एमके स्टालिन ने अपने 70वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष की जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस के पक्ष में अपनी पार्टी के समर्थन का संकेत देते हुए बुधवार को कहा कि गैर-कांग्रेसी मोर्चा बनाये जाने की कुछ लोगों की दलीलों को खारिज कर दिया जाना चाहिए. स्टालिन ने अपने जन्मदिन के मौके पर किए गए संबोधन में कहा कि चुनाव-बाद गठबंधन और तीसरे मोर्चे के प्रस्ताव विचारणीय नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव इसे लेकर नहीं होंगे कि सरकार किसे बनानी चाहिए, बल्कि इसे ध्यान में रखकर होंगे कि सत्ता पर किसका नियंत्रण नहीं होना चाहिए. स्टालिन ने कहा कि भाजपा को राजनीतिक रूप से हराना होगा और सभी विपक्षी दलों का यह एक अकेला लक्ष्य होना चाहिए. विपक्षी दलों में एकजुटता की भावना की वकालत करते हुए द्रमुक प्रमुख ने कहा कि इसी से आम चुनाव में जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रीय राजनीति राज्य आधारित राजनीतिक मतभेदों के आधार पर तय की जाएगी, तो इससे हमें ही नुकसान होगा.

उन्होंने यह टिप्पणी राज्यों की राजनीतिक वास्तविकताओं के संदर्भ में की है, जिस वजह से भाजपा का मुकाबला करने के लिए समान विचारधारा वाले दल एक साथ आने से बचते हैं. स्टालिन ने यह भी कहा कि कुछ लोगों ने गैर-कांग्रेसी मोर्चे के गठन के पक्ष में दलीलें दी हैं, जिन्हें खारिज किया जाना चाहिए और संसदीय चुनाव में चुनाव-बाद का गठबंधन व्यावहारिक नहीं है.

उन्होंने अपने 70वें जन्मदिन के मौके पर कहा कि राजनीतिक दलों को अपने मतभेदों से ऊपर उठकर लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए एकजुट ताकत के रूप में खड़ा होना चाहिए. तीसरे मोर्चे की बात बेमानी है. मैं भाजपा का विरोध करने वाले सभी दलों से इस बात को समझने का अनुरोध करता हूं.

मल्लिकार्जुन खड़गे बोले विभाजनकारी ताकतों ने खिलाफ मिलकर लड़ना जरूरी

आगामी लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी एकता का आह्वान करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना बेहद जरूरी है. साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि इस तरह की एकजुटता के बीच यह सवाल नहीं है कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के 70वें जन्मदिन के अवसर पर यहां द्रमुक के एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में खड़गे ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनावी लाभ के लिए ध्रुवीकरण का प्रयास कर रही है, जबकि जनता महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश और संविधान को बचाने के लिए एकजुट रहना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सभी समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होना चाहिए. मैंने कभी नहीं कहा कि कौन नेतृत्व करेगा, (2024 में) कौन प्रधानमंत्री बनेगा. हम (कांग्रेस) यह नहीं बता रहे हैं कि कौन नेतृत्व करेगा या कौन नेतृत्व करने जा रहा है. यह सवाल नहीं है. हम एकजुट होकर लड़ना चाहते हैं, यही हमारी इच्छा है. इसलिए, हमने धर्मनिरपेक्षता के नाम पर, आजादी के नाम पर, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कई बार कुर्बानी दी है.

फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री पद के लिए स्टालिन का समर्थन किया

वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि अगर विपक्षी दल एक साथ आते हैं और अगले साल आम चुनाव जीतते हैं तो द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के शीर्ष नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के प्रधानमंत्री बनने की संभावना है.

स्टालिन के जन्मदिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचने पर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में एकजुट विपक्ष की जीत के बाद उचित समय पर देश को एकजुट करने उसका नेतृत्व करने के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति पर निर्णय लिया जा सकता है.

स्टालिन के प्रधानमंत्री बनने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि क्यों नहीं? वह प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकते? विपक्षी एकता के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि स्टालिन और द्रमुक ने बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि जब देश की विविधता की रक्षा होती है तो एकता की रक्षा की जाती है. तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी ने विपक्ष और राष्ट्रीय एकता को पोषित करने को लेकर अच्छा काम किया है.

अखिलेश यादव ने की स्टालिन की तारीफ

कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बुधवार को द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि वह राष्ट्रीय स्तर के नेता बनेंगे. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि स्टालिन ने मुख्यमंत्री के तौर पर तमिलनाडु के विकास के लिए अनुकरणीय काम किया है.

पढ़ें:Bharat Rashtra Samithi: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगी बीआरएस! मुख्यमंत्री केसीआर ने की पदाधिकारियों से चर्चा

उन्होंने यहां स्टालिन के 70वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित द्रमुक के एक कार्यक्रम में आपातकाल के दौरान नेता की गिरफ्तारी का उल्लेख किया और कहा कि यह लोकतंत्र के लिए उनका योगदान था. स्टालिन द्वारा शुरू की गई विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं की सराहना करते हुए, उन्होंने सामाजिक न्याय के लिए एक मंच तैयार करने में द्रमुक प्रमुख के प्रयासों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय तथा समानता-उन्मुख सुशासन के उनके अद्वितीय प्रयासों के आगे बढ़ते रहने की कामना करता हूं

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details