आगरा : ताजमहल के पास शुक्रवार दोपहर लावारिस कनस्तर मिलने से खलबली मच गई. ताजमहल के हाई सिक्योरिटी जोन में लावारिस कनस्तर से खुफिया एजेसियां अलर्ट हो गईं. ताजगंज पुलिस और ताज सुरक्षा पुलिस ने तत्काल बम डिस्पोजल दस्ते (बीडीएस) को बुला लिया. डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुला लिया गया. टीम ने किट पहनकर कनस्तर की पड़ताल की. छानबीन के बाद पुलिस और बम डिस्पोजल दस्ते के अधिकारियों की जान में जान आई. कनस्तर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. क्षेत्र में करीब डेढ़ घंटे हड़कंप मचा रहा.
ये है पूरा मामला
मामला ताजमहल पश्चिमी गेट के निकट पुरानी मंडी के पास स्थित शाहजहां गार्डन का है. गेट के पास में ही पुलिस का बूथ है. यह क्षेत्र हाई सिक्योरिटी जोन में आता है. यहां पुलिस बूथ के पास एक कनस्तर रखा था. कनस्तर ढक्कनदार था और ताला लगा हुआ था. किसी राहगीर ने जानकारी पुलिस को दी. तत्काल ताजगंज थाना और ताज सुरक्षा पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी. बीडीएस टीम को बुलवाया. यातायात रोका गया. आगरा किला और फतेहाबाद की ओर से आने वाले यातायात को रोक दिया गया. यातायात डायवर्ट कर दिया गया. बीडीएस टीम ने पहले कनस्तर की छानबीन की. आगरा किला रोड और फतेहाबाद रोड पर जाम के हालात बन गए. कनस्तर में निकली खाद्य सामग्री सीओ सदर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कनस्तर की पड़ताल में खाने पीने का सामान निकला है. अचार, लड्डू, नमकीन, चिप्स, नमक, दो चाकू निकले हैं. कनस्तर में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं निकली है.