कुल्लू: मनाली के साथ लगते नसोगी गांव में एक विदेशी नागरिक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि स्विट्जरलैंड के रहने वाले पीटर पिछले लंबे वक्त से मनाली में ही रहते थे. पीटर ने एक स्थानीय महिला से ही शादी की थी और फिर यहीं रहने लगा था. स्विस नागरिक पीटर की उम्र 69 साल थी.
40 साल से कुल्लू में रहते थे- स्विस नागरिक पीटर ने कुल्लू की रहने वाली एक महिला से ही शादी की थी. बताया जा रहा है कि पीटर करीब 40 साल पहले जब पहले हिमाचल आए तो कुल्लू की वादियां इतनी पसंद आई कि यहीं बसने का मन बना लिया. जिसके बाद पीटर का लगभग हर साल कुल्लू आना-जाना होता था. कुल्लू में पीटर की मुलाकात रेणुबाला नाम की युवती से हुई. दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हुआ, जिसके बाद दोनों ने साल 2003 में शादी कर ली थी. शादी के बाद पीटर और रेणुबाला मनाली के पास नसोगी में ही रहने लगे थे.
लंबी बीमारी के बाद निधन- 69 साल का पीटर पिछले लंबे वक्त से सांस की बीमारी से पीड़ित थे. मनाली के ही मिशनरी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. जहां लंबी बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस के मुताबिक इन दिनों पीटर की पत्नी फिलहाल चंडीगढ़ में थी और पीटर एक महिला केयर टेकर उनके साथ थे. पीटर की मृत्यु की जानकारी पत्नी को भी दे दी गई है. पुलिस ने पीटर के शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है. पीटर का अंतिम संस्कार मनाली में ही होगा.
मनाली में विदेशी नागरिक की मौत मामले में डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि मृतक स्विस नागरिक बीते 10 दिनों से गंभीर रूप से बीमार था और मनाली अस्पताल में इलाज चल रहा था. पीटर की मौत की सूचना स्विस दूतावास को दे दी गई है और साथ ही दूतावास से आगे की प्रक्रिया के लिए भी इजाजत ले ली गई है. मनाली पुलिस के द्वारा सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम करने के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक पीटर का वीजा साल 2025 तक वैध था.
ये भी पढ़ें:Cyber Crime in Himachal :लॉटरी के नाम पर ठगी, ढाई करोड़ के लालच में गंवा दिए 72 लाख