कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly) में विपक्ष के नेता एवं भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने 'राजनीतिक प्रतिशोध' (Political Revenge) का आरोप लगाते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय (Culcutta High Court) में एक याचिका दायर की है. उन्होंने राज्य की पुलिस द्वारा अपने खिलाफ दर्ज किए गए सभी आपराधिक मामलों को सीबीआई को सौंपने का अनुरोध किया है.
अधिकारी ने राज्य पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों को भी रद्द करने का आदेश देने का आग्रह किया है. भाजपा विधायक ने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों को निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई को सौंपने का अनुरोध करते हुए रिट याचिका दायर की.
उन्होंने आरोप लगाया है कि विपक्षी दल का नेता होने के कारण उन्हें 'राजनीतिक प्रतिशोध' का सामना करना पड़ रहा है और उनके खिलाफ 'झूठे दावे' करके मामले दर्ज किए गए. उन्होंने उच्च न्यायालय से उनके खिलाफ प्राथमिकियों को रद्द करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया.
राज्य की पुलिस और आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) अधिकारी से जुड़े कई मामलों की जांच कर रहा है.
पढ़ें :शुभेंदु अधिकारी के घर पहुंची सीआईडी, अंगरक्षक की मौत का है मामला