कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी को उनके गार्ड सुभब्रत चक्रवर्ती की अप्राकृतिक मौत के मामले में सोमवार को सीआईडी से सामने पेश होने के लिए तलब किया गया है.
सीआईडी सूत्रों की मानें तो एजेंसी विपक्ष के नेता के बयान का मिलान उन अन्य लोगों से करेगी, जिनके बयान जुलाई में सुभब्रत की पत्नी द्वारा अपने पति की मौत की शिकायत में तामलुक पुलिस स्टेशन में दर्ज कराने के बाद दर्ज किए गए हैं.
सीआईडी सूत्रों ने कहा कि सुवेंदु को अपने अंगरक्षक की मौत के बारे में कब पता चला और उसके बाद उन्होंने क्या किया? जैसे सवाल सुवेंदु से सोमवार को पूछे जाने की संभावना है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यह पहली बार है जब सीआईडी इस मामले के संबंध में सुवेंदु से पूछताछ करेगी.