दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - zomato delivery boy

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : May 27, 2021, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. फिर बढ़े तेल के दाम, मुंबई और राजस्थान में लगी सेंचुरी

देश की आर्थिक राजधानी समेत कुछ अन्य शहरों में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें शतक लगा चुकी हैं. वहीं, प्रीमियम पेट्रोल की कीमतें पिछले कुछ महीनों से 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई हैं.

2. व्हॉट्सएप यूजर्स डरे नहीं, सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकेंगे नए नियम : रविशंकर प्रसाद

सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि व्हॉट्सएप के आम उपयोगकर्ताओं को नए नियमों से डरने की कोई जरूरत नहीं है. इनका मूल मकसद यह पता लगाना है कि नियमों में उल्लिखित विशिष्ट अपराधों को अंजाम देने वाले संदेश को किसने शुरू किया.

3. कांग्रेस का बड़ा दावा : गुजरात में कोरोना से हुईं 27 हजार मौतें, मुआवजे की मांग

गुजरात में कोरोना से मौत के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है. कांग्रेस ने कहा है कि राज्य में अभी तक 27 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि सरकार की ओर से जारी नए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में संक्रमण के कारण अबतक 9701 लोगों की मौत हुई है.

4. देश की वैक्सीन पॉलिसी पर बोलीं डॉ. कांग- टीका खरीदने के मामले में पीछे रह गया भारत

महामारी से निपटना कोई आसान काम नहीं है. भारत ने टीके खरीदने का जोखिम नहीं उठाया, क्योंकि सभी टीके परीक्षण चरण में थे. अधिकारियों ने तब तक इंतजार किया जब तक कि वैक्सीन का परीक्षण खरीद का निर्णय लेने से पहले अंतिम चरण में नहीं आ जाता. इसके बजाय, भारत अन्य देशों की तरह टीके खरीद सकता था.

5. पुलिस के डराने-धमकाने की रणनीति से चिंतित, अभिव्यक्ति की आजादी को खतरा संभव : ट्विटर

माइक्रोब्लॉगिंग मंच ने कहा कि वह आईटी नियमों के उन तत्वों में बदलाव की वकालत करने की योजना बना रहा है जो 'मुक्त और खुली सार्वजनिक बातचीत को रोकते हैं.'

6. दिल्ली सरकार ने न्यायिक अधिकारियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बीच केजरीवाल सरकार ने न्यायिक अधिकारियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया है. बताया गया कि पूर्व में दिल्ली के न्यायिक अधिकारी फंड इकट्ठा कर खुद ही कोविड सेंटर स्थापित कर रहे थे. साथ ही कहा गया है कि अगर लोगों को पर्याप्त वैक्सीन मिल जाती है, तो कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सकता है.

7. योगी सरकार ने प्रदेश में 6 माह के लिए लगाया एस्मा, सरकारी कर्मचारियों के हड़ताल पर लगी पाबंदी

उत्तर प्रदेश में एस्मा लागू होने के कारण अब कोई भी सरकारी कर्मी प्राधिकरण कर्मी या फिर निगम कर्मी छह महीने तक हड़ताल नहीं कर सकेगा. राज्य में छह महीने तक हड़ताल पर रोक लगा दी गई है.

8. जोमैटो का डिलीवरी ब्वॉय खाने की जगह बीयर पहुंचा रहा था, पकड़ा गया

तमिलनाडु में जोमैटो के एक कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर बीयर की बोतल सप्लाई करने का आरोप है. घटना बुधवार शाम की है.

9. कोविड की दूसरी लहर के बीच वृद्धि दर के अनुमानों में किया जा रहा संशोधन : रिजर्व बैंक

केंद्रीय बैंक आरबीआई ने अपनी 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि संशोधनों के बीच यह राय बन रही है कि 2021-22 में वृद्धि दर उसके पूर्व के अनुमान 10.5 प्रतिशत के स्तर पर रहेगी.

10. सुशील कुमार की मां की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई कल

हाईकोर्ट ने पहलवान सुशील कुमार की मां और कानून की छात्रा की उस याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है, जिसमें उन्होंने आरोपी के अधिकार के मद्देनजर क्रिमिनल केस की रिपोर्टिंग करने के लिए मानक नियम बनाने और मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की थी. कोर्ट इस मामले की सुनवाई कल करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details