नई दिल्ली :देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश की सर्वोच्च अदालत ने पत्रकारों के लिए अदालती कार्यवाही के लिए एक मोबाइल एप लॉन्च किया है ताकि उन्हें महामारी के दौरान अदालत न जाना पड़े.
एप में एक फीचर 'इंडिकेटिव नोट्स' भी लॉन्च किया गया है, जिसमें अदालत के निर्णय संक्षिप्त रूप में उपलब्ध होंगे, जिन्हें मीडिया और कोर्ट की कार्यवाही में दिलचस्पी रखने वाले आम लोगों को समझने में आसानी होगी.
देश में कोरोना का कहर
बता दें कि,देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,62,727 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 2,37,03,665 हो गए हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 4,120 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,58,317 पर पहुंच गई है.
पढ़ें :कर्नाटक में टीकाकरण की धीमी रफ्तार, हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार
देश में अब तक 2,58,317 लोगों की मौत हुई है जिसमें से 78,007 मरीजों की महाराष्ट्र में, कर्नाटक में 20,368, दिल्ली में 20,310, तमिलनाडु में 16,471, उत्तर प्रदेश में 16,369, पश्चिम बंगाल में 12,728, पंजाब में 11,111 और छत्तीसगढ़ में 11,094 लोगों की मौत हुई है.