नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस (Justice Aniruddha Bose) और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता (Justice Hemant Gupta) ने नारद स्टिंग टेप मामले (narada sting case) में सीबीआई द्वारा चार टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी के दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) और राज्य के कानून मंत्री मलय घटक की भूमिका के बारे में उनके द्वारा दायर अपील पर सुनवाई से मंगलवार को खुद को अलग कर लिया.
18 जून को न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद की हिंसा के दौरान दो भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की सीबीआई/एसआईटी जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था. वहीं आज जैसे ही न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता और न्यायमूर्ति बोस की अवकाशकालीन पीठ दिन की कार्यवाही शुरू करने के लिए एकत्रित हुई, न्यायमूर्ति गुप्ता ने कहा कि उनके समकालीन न्यायाधीश इन अपीलों की सुनवाई से खुद को अलग कर रहे हैं. न्यायमूर्ति गुप्ता ने कहा, 'इसे किसी अन्य पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाएगा. भाई बोस को कुछ आपत्तियां हैं.'