रायपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने रायपुर में आरएसएस की बैठक को लेकर अहम जानकारी दी (Sunil Ambekar gave information in Raipur ) है. आंबेकर ने कहा कि संघ की गतिविधियां या बैठक अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होती हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक की देशभर के 36 अनुषांगिक संगठन इस बैठक में शामिल (RSS meeting in Raipur) होंगी. बैठक में पर्यावरण मुद्दा से लेकर राष्ट्र पुनः निर्माण पर चर्चा होगी. संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि ''राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित समाज जीवन के क्षेत्रों में कार्यरत विविध संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की समन्वय बैठक 10 से 12 सितंबर 2022 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगी. यह अखिल भारतीय स्तर की व्यापक समन्वय बैठक प्रतिवर्ष एक बार आयोजित होती ( mohan bhagwat chattisgarh visit)है.
कौन-कौन होगा बैठक में शामिल :बैठक में सरसंघचालक डा मोहन भागवत एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित संघ के पांचों सह सरकार्यवाह, अन्य प्रमुख पदाधिकारी सहभागी होंगे. भारतीय मजदूर संघ के हिरण्यमय पंड्या और बी सुरेंद्रन, विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार, मिलिंद परांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आशीष चौहान और निधि त्रिपाठी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष के अलावा भारतीय किसान संघ के दिनेश कुलकर्णी, विद्याभारती के रामकृष्ण राव , जीएम काशीपती, राष्ट्र सेविका समिति से वंदनीया शांताक्का और अन्नदानम् सीताक्का, वनवासी कल्याण आश्रम के रामचन्द्र खराडी, अतुल जोग सहित कुल 36 संगठनों के प्रातिनिधिक रूप में कुछ पदाधिकारी शामिल होंगे. यह सभी संगठन समाज जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में राष्ट्रीयता के भाव से समाज हित में सक्रिय रहते हैं.Raipur news
आरएसएस के निर्णय टोली की हुई बैठक: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने इससे पहले 7 सितंबर को निर्णय टोली की पहली बैठक ली. इस बैठक में मोहन भागवत संघ पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने संघ पदाधिकारियों से आगामी एजेंडे को लेकर चर्चा की. हालांकि बैठक के अंदर की बातें बाहर निकल कर नहीं आ सकी हैं. और ना ही बैठक से संबंधित किसी भी पदाधिकारी के द्वारा कोई जानकारी दी गई.