दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुधा भारद्वाज को जमानत देने के आदेश के खिलाफ याचिका पर विचार करेगा SC - default bail to Sudha Bharadwaj

बॉम्बे हाई कोर्ट ने भीमा कोरेगांव मामले (Bhima Koregaon case) में वकील सुधा भारद्वाज (Sudha Bharadwaj granted bail) को एक दिसंबर को डिफॉल्ट जमानत की मंजूरी प्रदान की थी. एनआईए ने भारद्वाज को जमानत देने के बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

सुधा भारद्वाज जमानत मामला
Sudha Bharadwaj bail

By

Published : Dec 6, 2021, 1:21 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 1:43 PM IST

नई दिल्ली :सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि वह वकील-कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज (Sudha Bharadwaj granted bail) को तकनीकी खामी के आधार पर जमानत देने के बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) की याचिका पर तत्काल सुनवाई के प्रतिवेदन पर विचार करेगा.

भारद्वाज को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले (Bhima Koregaon case) में गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून (यूएपीए) के प्रावधानों के तहत अगस्त 2018 में गिरफ्तार किया गया था.

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जब याचिका पर तत्काल सुनवाई किए जाने का आग्रह किया, तो प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना, न्यायमूर्ति सूर्य कांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने कहा, 'हम देखेंगे.'

मेहता ने कहा, 'यह तकनीकी खामी के आधार पर जमानत दिए जाने का मामला है और यह आठ दिसंबर से प्रभावी होगा, इसलिए इस मामले पर सुनवाई की आवश्यकता है.'

भारद्वाज को जमानत देने के बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ एनआईए ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. हाई कोर्ट ने एक दिसंबर को अपने आदेश में कहा था कि केंद्र सरकार को अपदस्थ करने के षड्यंत्र में हिस्सा रहीं भारद्वाज जमानत की हकदार हैं और जमानत देने से इनकार करना संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत प्राप्त जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता के उनके मूल अधिकारों का हनन है.

हाई कोर्ट ने निर्देश दिया था कि भायखला महिला जेल में बंद भारद्वाज को आठ दिसंबर को मुंबई की विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाए और उनकी जमानत की शर्तों एवं रिहाई की तारीख पर निर्णय लिया जाए. भारद्वाज इस मामले में गिरफ्तार 16 कार्यकर्ताओं और शिक्षाविदों में पहली आरोपी हैं जिन्हें तकनीकी खामी की वजह से जमानत दी गई है.

कवि और कार्यकर्ता वरवर राव इस समय चिकित्सा के आधार पर जमानत पर हैं. पादरी स्टेन स्वामी की इस साल पांच जुलाई को अस्पताल में उस समय मौत हो गई थी, जब वह चिकित्सा के आधार पर जमानत का इंतजार कर रहे थे. अन्य आरोपी विचाराधीन कैदी के तौर पर जेल में बंद हैं.

यह भी पढ़ें- Bhima Koregaon case: हाई कोर्ट ने वकील सुधा भारद्वाज को दी जमानत

बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को अन्य आठ आरोपियों- सुधीर धावले, वरवर राव, रोना विल्सन, सुरेंद्र गाडलिंग, शोमा सेन, महेश राउत, वर्नोन गोंजाल्विस और अरुण फरेरा की तकनीकी खामी के आधार पर जमानत देने की याचिकाएं खारिज कर दी थीं.

यह मामला 31 दिसंबर 2017 को पुणे के शनिवारवाड़ा में एल्गार परिषद के कार्यक्रम में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने से जुड़ा है. पुलिस का दावा है कि भड़काऊ बयानों के कारण इसके अगले दिन पुणे के बाहरी इलाके कोरेगांव-भीमा में हिंसा भड़की. पुलिस का यह भी दावा है कि इस कार्यक्रम को माओवादियों का समर्थन हासिल था. बाद में इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी.

Last Updated : Dec 6, 2021, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details