भुवनेश्वर : भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज मैदान में आमने-सामने होंगे. टी-20 वर्ल्डकप में सबसे रोमांचक मैच आज खेला जाएगा. इसे लेकर फैंस में भी उत्साह भरपूर है. अब सभी की नजर मैच के शुरू होने पर टिकी हुई है.
भारत-पाक टी-20 मैच: सैंड आर्ट के जरिये सुदर्शन ने कहा, 'गुड लक' - सैंड आर्ट के जरिये सुदर्शन
ओडिशा के पुरी में अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने समुद्र तट पर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप मैच का सैंड आर्ट बनाया जिस पर उन्होंने 'गुड लक' का संदेश भी दिया है.
इस संदर्भ में ओडिशा के पुरी में अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने टीम इंडिया को मैच की शुभकामनाएं देने वाला सैंड आर्ट बनाया है. समुद्र तट पर उन्होंने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप मैच का सैंड आर्ट बनाया जिस पर उन्होंने 'गुड लक' का संदेश भी दिया है.
बता दें कि भारत और पाक क्रिकेट के इतिहास की शुरुआत साल 1952 में खेले गए पहले टेस्ट मैच से हुई थी. इसके बाद से ये दोनों देश वनडे और टी-20 में भी कई बार आमने-सामने आ चुके हैं. ऐसे में खास बात ये है कि भारत ने टेस्ट, वनडे और टी-20, तीनों ही फॉर्मेट के पहले मैच की भिड़ंत में पाक को मात दी है.