श्रीगंगानगर. पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर की करोड़ों की संपत्ति को फ्रीज कर दिया. अवैध रूप से नशा तस्करी कर आरोपी ने आलीशान कोठी, लग्जरी गाड़ी, कृषि भूमि अर्जित की थी. अब यह संपत्ति राज्य सरकार के अधीन रहेगी.
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि गांव साधुवाली में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जहां तस्कर महावीर प्रसाद उर्फ भोलू व उसके परिवार द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित की गई करीब 5 करोड़ रुपए की चल व अचल संपत्ति को एनडीपीए एक्ट की धारा 68एफ के तहत फ्रीज किया गया. एसपी ने बताया कि नशा तस्कर महावीर प्रसाद और उसके बेटे अश्वनी कुमार से 6 साल पहले 78 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया था. साथ ही डोडा पोस्त बेचान के 1 लाख 20 हजार रुपए जब्त किये गए थे. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद भी महावीर प्रसाद के खिलाफ तीन, उसके बड़े बेटे के खिलाफ दो और छोटे लड़के के खिलाफ एक प्रकरण डोडा पोस्त की तस्करी का दर्ज किया गया है.