नई दिल्ली :श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Sri Lankan President Ranil Wickremesinghe) भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के शीर्ष नेताओं से बातचीत के लिए गुरुवार को भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन (MoS for External Affairs V Muraleedharan ) ने हवाई अड्डे पर विक्रमसिंघे का स्वागत किया. आर्थिक संकट से जूझ रहे देश में पिछले साल जुलाई में जनता के आंदोलन के बाद गोटबाया राजपक्षे के हटने पर राष्ट्रपति के रूप में 74 वर्षीय विक्रमसिंघे की यह पहली भारत यात्रा है.
वहीं श्रीलंका के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति विक्रमसिंघे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर भारत की दो दिवसीय यात्रा पर गए हैं. यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देश इस साल राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. विक्रमसिंघे यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और आपसी हित के कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा अन्य प्रमुख भारतीय नेताओं के साथ चर्चा करेंगे.
श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था, 'यह यात्रा लंबे समय से जारी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी.' वहीं एक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि श्रीलंका भारत की पड़ोसी प्रथम नीति और विजन सागर में एक महत्वपूर्ण भागीदार है. बयान में कहा गया, 'विक्रमसिंघे की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती को और मजबूत बनाने तथा विभिन्न क्षेत्रों में संपर्क एवं पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग बढ़ाने के उपाय तलाशे जाएंगे.'