फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. अदालत का यह फैसला घटना के महज साढ़े तीन माह के अंदर आया है.
घटना के महज चार माह के अंदर दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा - स्पेशल पॉक्सो कोर्ट
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. अदालत का यह फैसला घटना के महज साढ़े तीन माह के अंदर आया है.
अभियोजन पक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक 14 दिसंबर, 2020 को जसराना थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 साल की नाबालिग के साथ एक आरोपी ने दुष्कर्म किया. इस घटना में आरोपी नीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी नाबालिग को घर छोड़ने के बहाने अपने साथ ले गया था, जहां उसने बालिका के साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद आरोपी नीरज को फांसी की सजा सुनाई. अभियोजन पक्ष की तरफ से पैरवी शासकीय अधिवक्ता अजमोद सिंह चौहान द्वारा की गई.