बेंगलुरु : प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक के. कस्तूरीरंगन (space scientist K Kasturirangan) ने पांच दशक के अपने सार्वजनिक और पेशवर सफर को एक पुस्तक में बयां किया है. उन्होंने मंगलवार को कहा, मैं यह पुस्तक देश, लोगों और युवाओं को समर्पित करना चाहता हूं. 'स्पेस ऐंड बियोंड : प्रोफशनल वोयेज ऑफ के. कस्तूरीरंगन' (Space and Beyond: Professional Voyages of K. Kasturirangan) का प्रकाशन स्प्रिंगर द्वारा किया गया है.
सफलता हासिल करने को प्रेरित करेगी किताब
कस्तूरीरंगन (Kasturirangan) ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के रूप में सेवा दी थी. वह योजना आयोग (अब भंग हो चुके) के सदस्य, राज्यसभा के सदस्य और राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 का मसौदा तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने कहा, यह देश के लिए, मेरे देशवासियों के लिखी गई पुस्तक है, ताकि उन्हें बताया जा सके कि यदि इच्छा हो तो एक सामान्य जगह से आने वाला कोई भारतीय किसी भी ऊंचे मुकाम को हासिल कर सकता है.