दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंतरिक्ष वैज्ञानिक कस्तूरीरंगन ने लिखी किताब, कहा- भारत को महाशक्ति बनाना चाहते हैं पीएम मोदी

इसरो के पूर्व अध्यक्ष और प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक के. कस्तूरीरंगन (Kasturirangan) ने अपने सार्वजनिक और पेशवर सफर पर एक पुस्तक लिखी है. उनकी पुस्तक का नाम 'स्पेस ऐंड बियोंड : प्रोफशनल वोयेज ऑफ के. कस्तूरीरंगन' है. कस्तूरीरंगन (80) ने कहा, मैं इस पुस्तक की रॉयल्टी का एक भी पैसा नहीं लूंगा.

book
book

By

Published : Jun 29, 2021, 6:00 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 7:50 PM IST

बेंगलुरु : प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक के. कस्तूरीरंगन (space scientist K Kasturirangan) ने पांच दशक के अपने सार्वजनिक और पेशवर सफर को एक पुस्तक में बयां किया है. उन्होंने मंगलवार को कहा, मैं यह पुस्तक देश, लोगों और युवाओं को समर्पित करना चाहता हूं. 'स्पेस ऐंड बियोंड : प्रोफशनल वोयेज ऑफ के. कस्तूरीरंगन' (Space and Beyond: Professional Voyages of K. Kasturirangan) का प्रकाशन स्प्रिंगर द्वारा किया गया है.

सफलता हासिल करने को प्रेरित करेगी किताब
कस्तूरीरंगन (Kasturirangan) ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के रूप में सेवा दी थी. वह योजना आयोग (अब भंग हो चुके) के सदस्य, राज्यसभा के सदस्य और राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 का मसौदा तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने कहा, यह देश के लिए, मेरे देशवासियों के लिखी गई पुस्तक है, ताकि उन्हें बताया जा सके कि यदि इच्छा हो तो एक सामान्य जगह से आने वाला कोई भारतीय किसी भी ऊंचे मुकाम को हासिल कर सकता है.

पढ़ें :-ताहिरा कश्यप ने नई किताब 'द 7 सिन्स ऑफ बीइंग ए मदर' की घोषणा की

कस्तूरीरंगन ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीधे तौर पर काम नहीं किया है लेकिन जिक्र किया कि उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 की मसौदा समिति की अध्यक्षता की, जिन्हें उनके (मोदी के) नेतृत्व वाली सरकार ने खुद नियुक्त किया था. उन्होंने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर अंतरिक्ष में रूचि रखते हैं और जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब भी इसमें रूचि रखते थे. उन्होंने कहा कि मोदी भारत को महाशक्ति बनाना चाहते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 29, 2021, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details