दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

थप्पड़ कांड: एसपी गौरव सिंह और सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह सस्पेंड - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

हिमाचल प्रदेश के थप्पड़ कांड में जांच रिपोर्ट आने से पहले एसपी कुल्लू और सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि एसपी बृजेश सूद सस्पेंशन से बच गए हैं. डीजीपी ने पुष्टि की है.

थप्पड़ कांड
थप्पड़ कांड

By

Published : Jun 25, 2021, 2:15 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu) जिले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के दौरान दो पुलिस अफसरों के बीच झ़ड़प मामले में कार्रवाई की गई है. जांच रिपोर्ट आने से पहले ही एसपी कुल्लू गौरव सिंह और सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि एएसपी बृजेश सूद सस्पेंशन से बच गए हैं. डीजीपी ने पुष्टि की है.

इससे पहले डीजीपी ने एसपी कुल्लू, एएसपी बृजेश सूद व पीएसओ बलवंत को छुट्टी पर भेजा था. साथ ही प्रारंभिक जांच पूरी होने तक इन सभी के मुख्यालय अलग-अलग फिक्स किए गए थे.

पढ़ें: थप्पड़ कांड के बाद बड़ा फेरबदल, गुरदेव शर्मा बने कुल्लू के नए पुलिस कप्तान

क्या है मामला

बता दें कि बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम जयराम के कुल्लू के दौरे के दौरान आपस में पुलिस अफसर उलझ गए थे. एसपी कुल्लू और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा अधिकारी के बीच झड़प हुई थी. भुंतर हवाई अड्डे पर नितिन गडकरी की गाड़ी रोकने को लेकर सीएम के सुरक्षा अधिकारी और एसपी कुल्लू के बीच कहासुनी हुई. एसपी ने गुस्से में आकर सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने भी एसपी को घेरकर लातें मारीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details