लखनऊ : कोरोना वैश्विक महामारी में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लगातार लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं. ताजा मामला मिर्जापुर का है. यहां एक युवक की बीमार मां को वेंटिलेटर की आवश्यकता थी. मां की बिगड़ती हालत को देख युवक ने थक हार ट्विटर पर सोनू सूद से मदद मांगी.
ट्वीट के बाद सोनू सूद की टीम के लोगों ने तत्काल आलोक की मां को एंबुलेंस के साथ ही प्रयागराज के एक अस्पताल में वेंटिलेटर दिलाया.
दरअसल, मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा भटेवरा रहने वाले आलोक पांडे की मां कुसुम देवी को तीन दिन पहले मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने की परेशानी हो रही थी. उनका ऑक्सीजन लेवल 80 चला गया था. रविवार की सुबह डॉक्टर ने उनको वेंटिलेटर की सुविधा न होने के कारण रेफर किया, तो आलोक पांडे 108 एंबुलेंस को फोन लगाया. एंबुलेंस आने में देरी हो रही थी. तब आलोक ने सोनू सूद के ट्विटर हैंडिल पर जाकर वेंटिलेटर और ऑक्सीजन एंबुलेंस की जरूरत बताई.