दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

युवक ने सोनू सूद से मांगी बीमार मां के लिए मदद, पहुंची अभिनेता की टीम - corona infected woman

मिर्जापुर में एक युवक की मां को वेंटिलेटर की आवश्यकता थी. युवक ने सोनू सूद से ट्वीट कर मदद मांगी. युवक का ट्वीट देखते ही सोनू सूद की टीम के लोगों ने युवक की मां को एंबुलेंस के साथ ही अस्पताल में वेंटिलेटर दिलाया.

sonu sood
sonu sood

By

Published : May 17, 2021, 3:32 PM IST

लखनऊ : कोरोना वैश्विक महामारी में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लगातार लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं. ताजा मामला मिर्जापुर का है. यहां एक युवक की बीमार मां को वेंटिलेटर की आवश्यकता थी. मां की बिगड़ती हालत को देख युवक ने थक हार ट्विटर पर सोनू सूद से मदद मांगी.

ट्वीट के बाद सोनू सूद की टीम के लोगों ने तत्काल आलोक की मां को एंबुलेंस के साथ ही प्रयागराज के एक अस्पताल में वेंटिलेटर दिलाया.

दरअसल, मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा भटेवरा रहने वाले आलोक पांडे की मां कुसुम देवी को तीन दिन पहले मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने की परेशानी हो रही थी. उनका ऑक्सीजन लेवल 80 चला गया था. रविवार की सुबह डॉक्टर ने उनको वेंटिलेटर की सुविधा न होने के कारण रेफर किया, तो आलोक पांडे 108 एंबुलेंस को फोन लगाया. एंबुलेंस आने में देरी हो रही थी. तब आलोक ने सोनू सूद के ट्विटर हैंडिल पर जाकर वेंटिलेटर और ऑक्सीजन एंबुलेंस की जरूरत बताई.

सोनू का ट्वीट

ट्वीट के बाद सोनू सूद के टीम के लोगों ने आलोक की मदद की. टीम ने सीएमओ से बात कर 108 एंबुलेंस उपलब्ध कराने के साथ ही प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती कराया. इसके बाद सोनू सूद ने आलोक पांडे ट्वीट में लिखा कि उनकी मां अस्पताल में भर्ती हो गई है. जल्द स्वस्थ होने पर उनको घर पहुंचाया जाएगा.

पढ़ें :-दिव्यांग लड़की ने किया सोनू सूद के फाउंडेशन में डोनेशन, अभिनेता ने बताया असली हीरो

गौरतलब है कि सोनू सूद कोरोना संक्रमण की पहली लहर में भी मिर्जापुर के कई लोगों की मदद कर चुके हैं. यहां तक की उन्होंने नक्सल प्रभावित इलाके में बेटियों के पढ़ने लिए साइकिल और बुजुर्गों के लिए ठंड में कंबल भी देकर मदद पहुंचाई है. दूसरी लहर में अभिनेता सोनू सूद की इस मदद की जिले भर में चर्चा है. हर कोई सोनू सूद की तारीफ कर रहा है. वहीं, आलोक पांडेय की मां की तबीयत में अब सुधार बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details