रायपुर: जिले के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के रजिया गांव में एक बेटे ने अपने पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह मामला घरेलू विवाद से जुड़ा हुआ है. युवक के मां और पिता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था, जिस बात से नराज होकर आरोपी बेटा अपनी मां को बचाने के लिए पिता से भीड़ गया. जिसके बाद उसने पास में पड़े लाठी से पीट-पीटकर अपने पिता की हत्या कर डाली. तिल्दा नेवरा पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या की धारा 302 का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
"तिल्दा नेवरा थाना अंतर्गत ग्राम रजिया में सोमवार की रात चोवाराम निषाद अपनी पत्नी भुनेश्वरी निषाद के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद के बाद पति अपनी पत्नी को मारने पीटने लग गया. जिसके बाद उसका बेटा अपनी मां को पिता के हाथों मार खाता हुआ देखकर उसे बचाने के लिए आया. फिर उसने पास में पड़े लाठी से अपने पिता को इतना मारा कि उसके पिता को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद पिता चोवाराम निषाद की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई."- सुदर्शन ध्रुव, तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी
Raipur News: लाठी से पीट पीटकर पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार
रायपुर में घरेलू विवाद के चलते बेटे ने अपने पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी. आरोपी युवक के मां और पिता के बीच विवाद चल रहा था. युवक इसी बात से नाराज हो गया और उसने लाठी से पिता को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने बुधवार को आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इलाज के दौरान पिता की मौत:तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी सुदर्शन सिंह ध्रुव ने आगे बताया कि "पिता चोवाराम निषाद शराब का आदी था और वह नशे की हालत में हमेशा अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़े और मारपीट किया करता था. सोमवार को भी उसने पत्नी को मार पीट रहा था, तभी आरोपी बेटा वहां पहुंचा और पास में रखे लाठी और डंडे से अपने पिता की जमकर पिटाई की. इसके बाद पिता बेसुध होकर जमीन पर गिर गया. पिता के जमीन पर गिर जाने के बाद आरोपी पुत्र ने अपने रिश्तेदारों को फोन करके घर बुलाया. चोवाराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद घायल पिता कि मंगलवार के दिन मौत हो गई."
पुलिस ने सोमवार को ही आरोपी बेटे के हिरासत में ले लिया था. इलाज के दौरान मंगलवार को चोवाराम निषाद की मौत के बाद बुधवार को आरोपी बेटे को जेल भेज दिया गया.