श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली. पुलिस सूत्रों ने कहा कि 44 राष्ट्रीय राइफल्स के सिपाही स्टीफन ने पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.