दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार कुंभ : शाही स्नानों पर मेला पुलिस ने समाजसेवी संस्थाओं से मांगा सहयोग

कुंभ मेला पुलिस ने शाही स्नानों के लिए हरिद्वार में कार्य कर रही संस्था और आरएसएस कार्यकर्ताओं का सहयोग मांगा है. इस पर समाजसेवी संस्थाएं और संघ के कार्यकर्ता मदद के लिए तैयार हैं.

कुंभ शाही स्नान
कुंभ शाही स्नान

By

Published : Mar 22, 2021, 7:34 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ के मुख्य शाही स्नान पर कुंभ मेला पुलिस हरिद्वार में कार्य कर रही संस्थाओं व संघ के कार्यकर्ताओं की मदद लेगी. जिसके लिए पुलिस संघ व संस्थाओं से लगातार बातचीत कर रही है.

कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि उनके द्वारा मुख्य शाही स्नानों के लिए हरिद्वार में कार्य कर रही संस्थाओं व आरएसएस से सहयोग मांगा गया था. जिसके बाद प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह ने शाही स्नान को देखते हुए कुंभ मेला पुलिस की मदद के लिए कार्यकर्ताओं से सहयोग मांगा, जिसके लिए हर कोई तैयार है.

शाही स्नानों पर मेला पुलिस ने मांगा सहयोग

कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि जिस तरह से पिछले महाशिवरात्रि पर हुए शाही स्नान पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले मुख्य शाही स्नान पर्व पर भी काफी संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार पहुंचेंगे. जिसके लिए पहले से ही तैयारी की जा रही है.

पढ़ें :गुजरात: पुलिस थाना परिसर में मिले मानव कंकाल के अवशेष

गुंज्याल ने बताया कि हरिद्वार में कार्य कर रही समाजसेवी संस्थाओं और आरएसएस के पदाधिकारियों से भी सहयोग मांगा है. जिसमें सबकी सहमति बन गई है. किस दिन हमें कितने कार्यकर्ताओं की आवश्यकता होगी, इसके लिए बातचीत चल रही है. फिलहाल अभी संख्या निश्चित नहीं हुई है.

आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि जब स्थानीय निवासियों का सहयोग पुलिस को मिलता है, तब पुलिस भी सफल होती है. इसी को देखते हुए हमने कार्य कर रही संस्थाओं व आरएसएस की मदद मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details