नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई. अब एक ताजा बयान में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने सीएम पर हिंसा करने वालों को क्लीन चिट देने का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शुक्रवार को हावड़ा में जुलूस के दौरान पत्थरबाजी हुई. उन्होंने कहा कि कार्रवाई करने के बजाय सीएम ने आरोपियों को क्लीन चिट दे दी.
पढ़ें : Violence on Ram Navami : रामनवमी जुलूस को लेकर हिंसा, प.बंगाल-बिहार में कुछ जगहों पर हिंसा
हालांकि, इस मामले में अभी पश्चिम बंगाल की सीआईडी जांच कर रही है. और उनकी तरफ से किसी को क्लीन चिट नहीं दिया गया है. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कि सीएम उन आरोपियों के साथ खड़ी है जिन्होंने कानून तोड़ा. शोभायात्रा पर हमला किया. उन्होंने ममता बनर्जी पर हिंदू समुदाय पर हमला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने उनसे सवाल किया कि वह कब तक ऐसा करती रहेंगी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के कार्यकाल में हिंदू समुदाय पर कई हमले हुए है.