रायपुर\दंतेवाड़ा:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रही हैं. ईरानी भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत के दौरान होने वाली जनसभा को संबोधित करने दंतेवाड़ा के दौरे पर पहुंच रही हैं. इससे पहले इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारणों से उनका दौरा रद्द हो गया.
Smriti Irani In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में स्मृति ईरानी, भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आगाज
Smriti Irani In Chhattisgarh दंतेवाड़ा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा पहुंच रही हैं.
Published : Sep 12, 2023, 2:31 PM IST
दो चरणों में भाजपा की परिवर्तन यात्रा:दंतेवाड़ा से भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आगाज हुआ है. ये परिवर्तन यात्रा 16 दिन में बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभाग की 1728 किलोमीटर की यात्रा करेगी. इस दौरान गांव, शहर, कस्बों में कई सभाएं और बैठकें होंगी. भाजपा की परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण 15 सितंबर को जशपुर से शुरू होगा. इसका आगाज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इस दौरान परिवर्तन यात्रा बिलासपुर और सरगुजा संभाग में 13 दिन की यात्रा करेगी. इस दौरान 1261 किलोमीटर का सफर पूरा किया जाएगा. दोनों यात्राओं में छत्तीसगढ़ की 90 में से 87 विधानसभा क्षेत्रों में 2989 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. यात्रा के दौरान 84 सार्वजनिक बैठकें, 85 स्वागत सभाएं और 7 रोड शो भाजपा करेगी. बिलासपुर में परिवर्तन यात्रा का समापन होगा.
स्मृति ईरानी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था:केंद्रीय मंत्री के बस्तर दौरे को लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के साथ दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती इलाकों में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. स्थानीय पुलिस बल के साथ ही सीआरपीएफ और एसपीजी कमांडो सुरक्षा की कमान संभाल रहे हैं. सीमावर्ती इलाकों में 2 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है. वाहनों की चेकिंग करने के साथ संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है. पूरे दंतेवाड़ा जिला और सीमावर्ती इलाकों को छावनी में तब्दील किया गया है.