नई दिल्ली : केंद्रीय विकास मंत्रालय (Union rural development ministry) द्वारा स्मृति ईरानी को DISHA का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जो अंतर-विभागीय समन्वय ( inter departmental coordination) के माध्यम से विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन पर निगरानी रखता है. ईरानी वर्तमान में भी अमेठी में दिशा का प्रभार संभाल रही हैं.
हालांकि, यह कदम कांग्रेस महासचिव (Congress general secretary ) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi ) की निर्धारित लखनऊ यात्रा से ठीक पहले आया है और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly election) से पहले भाजपा का यह कदम कांग्रेस गढ़ में भगवा पार्टी की पैठ बनाने के प्रयास को दर्शाता है.
गौरतलब है कि केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री (Union minister for women and child development) स्मृति ईरानी को मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता वाली राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति में शामिल किया गया है.
दिलचस्प बात यह है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट (rural development ministry website) पर अभी भी रायबरेली में दिशा समिति के अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी का नाम लिखा दिखाई दे रहा है, जबकि 2019 तक अमेठी के सासंद रहे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने को सह-अध्यक्ष के रूप में दिखाया गया है.
वैसे सोनिया गांधी से दिशा का प्रभार स्मृति ईरानी के पास चला जाना यह उजागर करता है कि राज्य में कांग्रेस का ग्रिप लगातार कमजोर हो रही है.