दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बरनाला डीसी कार्यालय और आवास के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे - बरनाला में डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के बाहर नारे

बरनाला में डिप्टी कमिश्नर कार्यालय और डिप्टी कमिश्नर आवास के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं. बरनाला में खालिस्तान के नारे लिखे जाने के तुरंत बाद बरनाला प्रशासन हरकत में आ गया. उन्होंने दिन निकलने से पहले उन जगहों को रंग दिया, जहां खालिस्तान के नारे लिखे थे.

Khalistan Zindabad slogans
खालिस्तान जिंदाबाद के नारे

By

Published : Jul 12, 2023, 7:07 PM IST

बरनाला: बरनाला में डिप्टी कमिश्नर दफ्तर और डिप्टी कमिश्नर आवास के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं. वन विभाग की बिल्डिंग और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बैनर पर भी नारे लिखे हुए साफ देखे जा सकते हैं. खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इसकी जिम्मेदारी ली है. सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत पन्नू ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए एक वीडियो जारी किया है.

एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत पन्नू ने जारी किया वीडियो: इस संबंध में गुरपतवंत पन्नू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पन्नू ने कनाडा में मारे गए खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की मौत का बदला लेने की बात करते हुए भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप रोकने की धमकी दी है. पन्नू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए धमकी दे डाली है. उसके द्वारा जारी किए गए वीडियो में मोदी-शाह और वर्ल्ड कप के बारे में कहा गया है.

प्रशासन ने नारों पर लगाया रंग: खालिस्तान के नारे लिखे जाने के तुरंत बाद बरनाला प्रशासन हरकत में आ गया. दिन निकलने से पहले उन जगहों को पूरी तरह से रंग दिया गया, जहां खालिस्तान के नारे लिखे थे. डीसी कार्यालय और आवासीय बोर्ड को सफेद रंग से रंगा गया है. इसके साथ ही वन विभाग ने दीवार पर लिख दिया है कि ''यहां फूल तोड़ना मना है.'' एक जगह लिखा है, "यहां पेशाब करना मना है" जबकि वन विभाग के बोर्ड पर खबर लिखे जाने तक खालिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details