चाईबासा (झारखंड) : पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना के पाकुआबेड़ा गांव में गुरुवार की शाम आम चुनने आई एक छह वर्षीय बच्ची की आम की रखवाली कर रही क्रमश: आठ एवं 10 वर्ष की दो सगी बहनों ने कथित रूप से गले में गमछे का फंदा लगाकर हत्या कर दी.
चाईबासा के सहायक पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने बताया कि गांव के लोमगा बोदरा की दोनों लड़कियां आम के पेड़ की रखवाली कर रही थी, इसी बीच छह वर्षीय बच्ची भी वहां आम बीनने के लिए पहुंच गई.
गमछे से गला घोंट दिया