रांची:पूरे देश में साइबर अपराधी एक बड़ी चुनौती बन कर उभरे हैं. अलग-अलग राज्य अपने-अपने प्रयासों से साइबर अपराध पर नकेल कसने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन हर दिन एक नया मॉड्यूल सामने आ जा रहा है. ऐसे अब साइबर अपराध से निपटने के लिए कई राज्यों की टीम संयुक्त रूप से काम करने में लगी है. इसी योजना के तहत रांची में सात और आठ नवंबर को साइबर अपराध पर नकेल कसने को लेकर बड़ी बैठक आयोजित की जानी है, बैठक में छह राज्य शामिल होंगे.
साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए छह राज्य बनाएंगे रणनीति, जामताड़ा और मेवात मॉड्यूल पर नकेल की कवायद - रांची न्यूज
साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए 7 और 8 नवंबर को छह राज्य रणनीति बनाएंगे. जामताड़ा और मेवात मॉड्यूल पर नकेल कसने की रणनीति तय की जाएगी. Effort to crack down on cyber crime.
Published : Oct 31, 2023, 10:15 PM IST
ये भी पढ़ें-राजधानी रांची में है सबसे ज्यादा साइबर क्रिमिनल्स का आतंक, जामताड़ा तो है केवल बदनाम
महवपूर्ण है बैठक:साइबर अपराध के लिए पहले देश भर में झारखंड का जामताड़ा मॉड्यूल ही बदनाम था. लेकिन देश भर में साइबर अपराधियों के दर्जनों माड्यूल काम करना शुरू कर चुके हैं जो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. यही वजह है कि साइबर अपराधियों के विभिन्न मॉड्यूल को चिन्हित कर राज्यों की पुलिस संयुक्त रूप से काम करने में लगी है.
साइबर अपराधों के खिलाफ इस लड़ाई को और तेज करने के लिए राजधानी रांची में 7 और 8 नवंबर को एक बड़ी बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में झारखंड पुलिस के साथ-साथ बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और यूपी पुलिस के अधिकारी शिरकत करेंगे. बैठक के दौरान झारखंड के सभी क्षेत्रीय डीआईजी अपने-अपने क्षेत्राधिकार के जिलों में की गई कार्रवाई की जानकारी देंगे. साथ ही साइबर अपराध पर नकेल कसने, सजा दिलाने की पहलुओं पर विस्तृत चर्चा होगी. बैठक में पुलिस के जांच पदाधिकारियों के साथ साथ न्यायिक पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे.
साइबर अपराधियों की सौंपी जाएगी डोजियर:झारखंड सीआईडी की टीम ने झारखंड और संबंधित राज्यों से जुड़े साइबर अपराधियों का रोजगार तैयार किया है. डोजियर को बैठक में भाग लेने वाले संबंधित राज्यों को सौंपा जाएगा. इसी तरह दूसरे राज्यों की पुलिस भी राज्य के उन साइबर अपराधियों की सूची सौंपेगी, जो झारखंड से दूसरे राज्यों में साइबर अपराध को अंजाम देते हैं.
साइबर अपराध के मॉड्यूल से निपटने पर चर्चा:गौरतलब है कि झारखंड में जामताड़ा, धनबाद, गिरिडीह और देवघर में साइबर अपराधियों का मॉड्यूल
बेहद खतरनाक है. झारखंड का जामताड़ा जिला एक ऐसा जिला है जहां शायद ही देश के किसी राज्य की पुलिस ना पहुंची हो. इस बैठक में जामताड़ा और मेवात को लेकर भी ठोस रणनीति बनाई जाएगी. गौरतलाब है कि मेवात साइबर अपराधियों का नया हब बनकर उभरा है.