नेल्लोर (आंध्र प्रदेश) : शुक्रवार को नेल्लोर में एक आभूषण की दुकान पर फर्जी आयकर अधिकारियों के रूप में छापा मारने और छापेमारी करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. दरअसल नेल्लोर में एक आभूषण की दुकान पर फर्जी आयकर अधिकारी छापा मारने के बहाने से प्रवेश कर गये. फर्जी आयकर अधिकारी करीब 1.50 करोड़ रुपये से अधिक के सोने के गहने पैक करके दुकान छोड़ने की कोशिश करने लगे तो दुकान के मालिक को शक हुआ. उन्होंने उनसे दस्तावेज बनाने को कहा तो वे टालमटोल करने लगे.
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में आभूषण की दुकान पर छापेमारी करते छह फर्जी अधिकारी गिरफ्तार
शुक्रवार को नेल्लोर में एक आभूषण की दुकान पर फर्जी आयकर अधिकारियों के रूप में छापा मारने और छापेमारी करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें: सोनाली फोगाट केस में गोवा पुलिस ने संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर को हिरासत में लिया
कुछ ही देर में दुकान के कर्मचारियों ने फर्जी अधिकारियों को घेर लिया. पुलिस कर्मियों की एक टीम वहां पहुंची और आरोपितों से पूछताछ की. पुलिस ने कहा कि जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने 'असंगत जवाब' दिया और उनमें से एक के पास से एक खिलौना पिस्तौल बरामद किया गया. पुलिस ने कहा कि आरोपियों के पास से लगभग 12 किलो सोने के गहने बरामद किए गए. पुलिस ने बताया कि इस लूट में छह लोग शामिल थे। मामले की पूरी जांच कर आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा.