सोशल मीडिया पर रील्स बनाती थी बहन, मना करने पर नहीं मानी तो भाई ने कर दी हत्या
तेलंगाना के कोठागुडेम में एक भाई ने अपनी बहन पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार मृतक युवती के वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर डालने से उसका भाई नाराज था. हत्या के बाद आरोपी भाई फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
भाई ने की बहन की हत्या
By
Published : Jul 26, 2023, 6:44 PM IST
कोठागुडेम: तेलंगाना के कोठागुडेम में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक चौंकाने वाली घटना में, सोमवार को एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के लिए अपनी बहन की कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना भद्राद्रि कोठागुडेम जिले के येल्लांडु मंडल के राजीवनगर में हुई. मृतक युवती की पहचान राजीवनगर की अजमीरा सिंधु (21) उर्फ संघवी के रूप में हुई है.
सीआई करुणाकर के अनुसार, सिंधु महबुबाबाद में तैनात तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग में सहायक नर्स मिडवाइफ (एएनएम) प्रशिक्षु थी. जानकारी यह सामने आई है कि सिंधु सोशल मीडिया पर सक्रिय थी और अक्सर यूट्यूब पर रील्स पोस्ट करती थी, जो उसके भाई हरिलाल को पसंद नहीं था और वह अक्सर इस मामले पर उससे झगड़ा करता था. सीआई करुणाकर के मुताबिक सोमवार रात को भी सिंधु और हरिलाल के बीच उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर झड़प हुई थी.
सीआई करुणाकर ने बताया कि दोनों के बीच बहस आक्रामक हो गई, क्योंकि हरिलाल ने सिंधु के सिर पर भारी वस्तु से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना के बाद सिंधु को खम्मम अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें वारंगल के तृतीयक केयर अस्पताल में रेफर कर दिया. हालांकि, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही सिंधु की मौत हो गई.
सूत्रों ने बताया कि मंगलवार सुबह जब परिवार के सदस्य सिंधु की सामान्य मौत बताकर जल्दबाजी में अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. इसके बाद पुलिस जांच में हत्या का खुलासा हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या के बाद से आरोपी हरिलाल फरार है और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. सीआई ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. अजमीरा सिंधु के परिवार में हरिलाल के अलावा उनकी मां हैं.