दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sikkim flash floods: सिक्किम में बाढ़ से 6 सैनिकों समेत 22 लोगों की मौत, 114 लापता - 6 सैनिकों समेत 19 लोगों की मौत

सिक्किम में फ्लैश फ्लड के कारण तबाही से भारी जानमाला का नुकासन हुआ है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार इस आपदा के चलते अब तक 22 लोगों की मौत हो गई और 114 लोग लापता हैं. बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है.

Sikkim flash floods 6 soldiers among 19 dead 103 missing
सिक्किम में अचानक आई बाढ़ में 6 सैनिकों समेत 19 लोगों की मौत, 103 लापता

By ANI

Published : Oct 6, 2023, 10:15 AM IST

Updated : Oct 6, 2023, 10:31 PM IST

गंगटोक :सिक्किम में बुधवार तड़के बादल फटने से अचानक आई बाढ़ से भारी जानमाल की हानि हुई है. वहीं सुरक्षा बलों को काफी नुकसान हुआ है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि सेना के छह जवानों सहित कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है. रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को कहा गया कि सिक्किम में अचानक आई बाढ़ में 19 लोग मारे गए और 103 लापता हैं. वहीं, शुक्रवार तक मरने वालों की संख्या 22 हो गई है, जबकि 114 लोग अब भी लापता हैं. शव मुख्य रूप से उत्तरी क्षेत्र में जलपाईगुड़ी जिले में उफनती तीस्ता नदी से बरामद किए गए. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के शुरुआती अनुमान के अनुसार बरामद किए गए 22 शवों में से कम से कम छह सिक्किम में तैनात भारतीय सेना के जवानों के हैं, जो अचानक आई बाढ़ के बाद लापता हो गए थे.

लापता लोगों की तलाश अब तीस्ता नदी के निचले इलाकों में की जा रही है. सिक्किम में लापता सैनिकों का पता लगाने के लिए खोज और बचाव प्रयास जारी हैं. इससे पहले बुधवार शाम को 23 लापता सैनिकों में से एक को बचा लिया गया था. सिक्किम के मुख्य सचिव विजय भूषण पाठक ने कहा, 'चेकपोस्ट के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, लाचेन और लाचुंग में लगभग 3000 लोग फंसे हुए हैं जिनमें 700-800 ड्राइवर हैं. मोटरसाइकिलों पर वहां गए 3150 लोग भी वहां फंसे हुए हैं. सेना और वायु सेना के हेलीकॉप्टरों से सभी को निकाला जा रहा है.

इसके अलावा सेना ने लाचेन और लाचुंग में फंसे लोगों से इंटरनेट के जरिए अपने परिवार से बात कराई. मंगन जिले के चुंगथांग, गंगटोक जिले के डिक्चू, सिंगतम और पाकयोंग जिले के रंगपो से लोगों के घायल होने और लापता होने की सूचना मिली. मंगन जिले में 4 लोगों की मौत हो गई है और 17 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इसी तरह गंगटोक में भी पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 22 लोग लापता हैं.

सिक्किम सरकार ने बुधवार को 14 लोगों की मौत और 102 से अधिक लोगों के लापता होने की पुष्टि की थी. राज्य सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की तीन (3) अतिरिक्त प्लाटून की मांग की है, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. रंगपो और सिंगतम कस्बों में एनडीआरएफ की एक प्लाटून पहले से ही सेवा में है. एनडीआरएफ की ऐसी एक आगामी प्लाटून को बचाव कार्यों के लिए चुंगथांग में हवाई मार्ग से भेजा जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि वर्तमान में राज्य में 3,000 से अधिक घरेलू और विदेशी पर्यटक फंसे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Sikkim Flash Flood: सिक्किम में बाढ़ से 17 शव बरामद, 22 सैन्यकर्मी समेत करीब 102 लोग लापता

इसी तरह आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार हवाई संपर्क के लिए मौसम में सुधार होने पर खाद्य और नागरिक आपूर्ति को चुंगथांग ले जाया जाएगा. इस बीच राज्य के अधिकारियों ने राज्य में राशन की कमी की आशंका जताई. राज्य के मुख्य सचिव ने बताया कि सिलीगुड़ी से बेली ब्रिज का निर्माण भारतीय सेना और राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) द्वारा किया जाएगा.

Last Updated : Oct 6, 2023, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details