दिल्ली

delhi

सावधान ! इन मामूली लक्षणों के साथ आप हो सकते हैं कोरोना संक्रमण के शिकार

By

Published : Apr 18, 2021, 5:01 AM IST

कोरोना की दूसरी लहर के बीच कई ऐसे मरीज सामने आ रहे हैं जो कोरोना संक्रमित तो हैं लेकिन उनमें लक्षण नहीं दिख रहे. कुछ लोगों में ऐसे नए लक्षण दिख रहे हैं जिन्हें वो आम लक्षण मानकार नजरअंदाज कर रहे हैं. लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि ये लक्षण कोरोना संक्रमण के हो सकते हैं. आखिर कौन से हैं वो लक्षण और ऐसा होने पर क्या करने की सलाह दे रहे हैं विशेषज्ञ. पढिये पूरी ख़बर

सावधानी है जरूरी
सावधानी है जरूरी

हैदराबाद: कोरोना वैक्सीन आ चुकी थी, कोरोना के मामले भी लगातार कम हो रहे थे. लग रहा था कि अब कोरोना वायरस खत्म ही समझो. लेकिन इससे पहले ही कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई. विशेषज्ञों की मानें तो मौजूदा संक्रमण के दौर में 95 फीसदी संक्रमितों में लक्षण नहीं दिखाई दे रहे. जो कि कोरोना वायरस के तेजी से फैलने की मुख्य वजह है. दूसरी तरफ लोग सामान्य बुखार और दूसरी बीमारियों के लक्षण मानकर इसे नजरअंदाज कर रहे हैं. जो कि मौजूदा कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने की एक और वजह है. वास्तव में, वायरस हमारे शरीर को हमारी जानकारी के बिना ही संक्रमित कर रहा है. ऐसे में सवाल है कि कोरोना वायरस के सटीक लक्ष्ण क्या हैं ? हमारे शरीर में ऐसे कौन से बदलाव हैं जिन्हें गंभीरता से लेना चाहिए ? हमें कोरोना टेस्ट के लिए कब जाना चाहिए ? ऐसे सवालों के जवाब के लिए जानते हैं कि आखिर विशेषज्ञों का इसपर क्या कहना है.

क्यों बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले ?

जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं और जन्म से ही उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है तो कोरोना वायरस का असर आमतौर पर नहीं होता लेकिन कुछ लोगों में सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार जैसे लक्षण कोरोना संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं. कुछ लोग ऐसे लक्षण मिलने पर सही इलाज की बजाय इसे नजरअंदाज करते हैं. कुछ लोग संक्रमण की गंभीरता और इसी जैसी दूसरी बीमारियों के बीच के अंतर पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों के दावों को खारिज कर देते हैं. ये तीनों ही वजह मौजूदा वक्त में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह हैं. हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने वायरस के लक्षणों के बारे में बताया है. इस तरह लोग कोरोना टेस्ट करवाने से लेकर आइसोलेशन और उपचार की जानकारी ले सकते हैं.

आंखो का लाल होना

आम तौर पर आंखो का लाल होना, सूजन, खुजली या आंखो से पानी आने की वजह एलर्जी या संक्रमण को माना जाता है. हम इन लक्षणों को बुखार या सिरदर्द से होने वाली आम आंख की बीमारी समझकर अनदेखा कर देते हैं. लेकिन विशेषज्ञों ने चेताया है कि सिरदर्द जैसी छोटी बीमारियों के साथ होने वाली लाल आंखे कोविड-19 के संक्रमण की वजह से हो सकती है. इसलिये ऐसे लक्षण होने पर तुरंत कोरोना टेस्ट करवाएं.

आंखे लाल होना

भूलने की प्रवृत्ति

कई वैज्ञानिक अध्ययनों से पता चला है कि कोरोना वायरस सिर्फ फेफड़ों पर असर नहीं डालता बल्कि शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है. वास्तव में, मस्तिष्क पर भी कोरोना वायरस के नकारात्मक प्रभावों के मामले सामने आए हैं. ध्यान में कमी, भूलने की प्रवृत्ति, चिंता और एकाग्रता में कमी जैसे लक्षण खतरे की घंटी हैं. विशेषज्ञ ऐसे लक्षणों की शुरुआत होने पर सावधानी बरतने की सलाह देते हैं.

भूख में कमी

भूख कम लगना और जी मिचलाना पहली नजर में आम लग सकता है लेकिन महामारी को देखते हुए खाने पीने की आदतों में बदलाव होने पर सचेत रहने की जरूरत है. चीन में कोरोना के शुरुआती मरीजों में से 48 फीसदी में पेट की अलग-अलग बीमारियों के लक्षण देखे गए. डायरिया, पेट दर्द, जी मिचलाना, गैस की परेशानी और भूख कम लगना गंभीर लक्षण हो सकते हैं. भविष्य के जोखिमों से बचने के लिए शुरुआत में ही टेस्टिंग और उसका इलाज करवाना बेहतर है.

भूख ना लगना

थकान

घर या दफ्तर में काम के बोझ के कारण थकावट महसूस होना स्वाभाविक है और एक-दो दिन में हमारी ये थकान मिट भी जाती है. लेकिन अत्यधिक थकान और लगातार सुस्ती किसी गंभीर समस्या का इशारा हो सकती है. विशेषज्ञों की मानें तो इन संकेतों को गंभीरता से लें और जल्द से जल्द डॉक्टरी सलाह के साथ परीक्षण करवाएं. कई मरीजों ने संक्रमण के दौरान ही नहीं बल्कि ठीक होने के कई महीनों बाद भी अत्यधिक थकान की शिकायत की है. इसलिये विशेषज्ञ की सलाह का पालन करें और सही इलाज लें.

इसके अलावा तेज बुखार, लगातार सूखी खांसी का रहना, सीने में जकड़न और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण कोरोना संक्रमण का इशारा हो सकते हैं.

लक्षण होने पर कराएं जांच

शंका है तो ये टेस्ट करवाएं !

एंटीबॉडी टेस्ट से पता चलता है कि आप कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. खून की जांच से शरीर में एंटीबॉडी का पता चलता है. किसी व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने पर उसकी रोग प्रतिरोधक प्रणाली एंटीबॉडी बनाती है. तो, खून में एंटीबॉडी की उपस्थिति बताती है कि वो शख्स कोरोना से संक्रमित हो चुका है. लेकिन ये एंटीबॉडी कितने वक्त के लिए सुरक्षा करेगी इसका कोई पुख्ता निष्कर्ष नहीं निकल पाया है. हालांकि कुछ अध्ययनों में ये पाया गया है एंटीबॉडी वाले लोगों के दोबारा संक्रमित होने की संभावना कम होती है.

कुल मिलाकर, मौजूदा कोरोना संक्रमण के दौर को देखते हुए विशेषज्ञ लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि बाद में पछताने से बेहतर है कि सावधान और सुरक्षित रहें. लक्षणों को नजरअंदाज करने से बेहतर है कि आप ये सोचकर चलें कि आप कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिसके बाद आपकी सावधानी आपकी और आपके आस पास के लोगों का बचाव कर सकती है. विशेषज्ञों की राय है कि लक्षण दिखने पर घबराने और सीधे कोरोना टेस्ट करवाने की बजाय पहले डॉक्टर के पास जाकर परामर्श लेना बेहतर होगा.

ये भी पढ़ें: काेराेना से दुनियाभर में 30 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, टॉप-5 में भारत भी शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details