नई दिल्ली:दिल्ली में यमुना नदी में आई बाढ़ से चल रहे बचाव कार्य के बीच बुधवार सुबह श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला सामने आने से सनसनी फैल गई. पुलिस को गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसमें शव कई टुकड़ों में कटा होने की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस तुरंत जांच में जुट गई. अब तलाश में ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
उत्तरी जिला के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि यमुना खादर इलाके में दो अलग-अलग स्थानों पर कटी हुई बॉडी के अवशेष मिले हैं. मौके पर एफएसएल और क्राइम टीम पहुंचकर छानबीन कर रही है. शुरुआती जांच में लग रहा है की मृतक महिला की उम्र 35 से 40 साल के बीच में होगी. इसके बाद कोतवाली थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभी यह कहना मुश्किल है कि बॉडी किसकी थी. आसपास के इलाकों में भी छानबीन की जा रही है.
इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस को नोटिस जारी किया है. नोटिस में उन्होंने सवाल किया कि मामले में लड़की कौन थी और आरोपी को कब अरेस्ट किया जाएगा? उन्होंने यह भी सवाल किया कि दिल्ली में एक के बाद भयानक मर्डर क्यों हो रहे हैं?
मामले में दो काले पॉलिथीन बैग मिले हैं. इनमें से एक पॉलिथीन बैग में कटा हुआ सिर रखा हुआ था और दूसरे में बॉडी के दूसरे हिस्से थे. लंबे बालों के आधार पर यह मान रहे हैं कि यह किसी महिला का शव है. अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है और जांच जारी है.- परमादित्य, दिल्ली पुलिस के सेंट्रल रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त
श्रद्धा हत्याकांड से दहली थी दिल्ली:दिल्ली में गत वर्ष श्रद्धा वॉकर हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. श्रद्धा को कथित रूप से उसके बॉयफ्रेंड आफताब ने मौत के घाट उतारा था. आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे और इन टुकड़ों को महरौली के जंगल समेत दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में फेंका था. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब श्रद्धा के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. श्रद्धा की हत्या के करीब 6 महीने बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी आफताब को गिरफ्तार किया था. फिलहाल श्रद्धा का बॉयफ्रेंड आफताब जेल में बंद है.