देहरादूनः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा ने मध्य प्रदेश में एक बार फिर से प्रचंड बहुमत हासिल की है. शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह मसताल को 1 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया है. इस विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने अन्य प्रत्याशियों के मुकाबले जीत दर्ज की है. खास बात ये है कि शिवराज सिंह चौहान हर चुनाव से पहले उत्तराखंड आकर मां गंगा और देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेते हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया था. उत्तराखंड में मां गंगा का आशीर्वाद लेने के बाद ही उन्होंने चुनाव प्रचार शुरू किया था.
शिवराज की जीत का उत्तराखंड से कनेक्शन, यहां मिला विजय का आशीर्वाद
Shivraj victory connection from Uttarakhand शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज कर ली है. बड़ी बात है कि शिवराज चुनाव प्रचार से पहले उत्तराखंड आकर मां गंगा और संतों से जीत का आशीर्वाद लेते हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया था.
Published : Dec 3, 2023, 7:00 PM IST
एमपी में टिकट बंटवारे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपरिवार उत्तराखंड आए थे. उन्होंने हरिद्वार और ऋषिकेश में कई धार्मिक स्थलों के दर्शन किए थे और अनुष्ठान भी किया था. शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन में गंगा आरती के साथ-साथ एक विशेष अनुष्ठान में भी भाग लिया था. इसके बाद वे एक विशेष पूजा के लिए चिदानंद मुनि के आश्रम भी पहुंचे थे.
ये भी पढ़ेंःधर्मनगरी में रामदेव से मिले MP CM शिवराज, संतों का लिया आशीर्वाद, गुरू को नमन कर फूंका चुनाव प्रचार का बिगुल!
ऋषिकेश के बाद शिवराज सिंह चौहान हरिद्वार में संतों का आशीर्वाद लेने तो पहुंचे ही थे. साथ-साथ विश्व प्रसिद्ध गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज में पहुंचकर भी उन्होंने भगवान शिव की आराधना और डॉक्टर प्रणव पंड्या से आशीर्वाद लिया था. शिवराज सिंह चौहान हमेशा से चुनाव में जाने से पहले हरिद्वार और ऋषिकेश में विशेष पूजा अर्चना के लिए पहुंचते रहे हैं. इस साल भी उन्होंने यही किया. धर्मनगरी और तीर्थनगर के दर्शन करने के बाद उन्होंने चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया था.