करौली.जिले के सपोटरा उपखंड मुख्यालय के नारौली डांग मोड़ के पास मंगलवार को नाली की खुदाई करते समय जेसीबी की चपेट में आने से एक शिव मंदिर भरभराकर गिर गया. जिससे मंदिर में पूजा कर रही दो महिलाओं समेत कई अन्य जख्मी हो गए. हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुई दोनों महिलाओं को इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें से एक की मौत हो गई. वहीं, दूसरी महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मृतक महिला की शिनाख्त सीमा देवी पत्नी शिवजी गुप्ता के रूप में हुई है. इधर, मंदिर प्रबंधन की ओर से ठेकेदार और मुनीम के खिलाफ लापरवाही बरतने को लेकर मामला दर्ज कर दिया गया है.
इस वाकया के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन के साथ मिलकर मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद करौली जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोंगस भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लिए. वहीं, दोनों बचाव कार्य के दौरान लगातार घटनास्थल पर बने रहे. बताया गया कि सपोटरा उपखंड मुख्यालय में इन दिनों पानी की निकासी के लिए नाली की खुदाई का काम चल रहा है. मंगलवार सुबह जेसीबी मशीन नारोली डांग मोड़ पर राम मंदिर के पास खुदाई कर रही थी. तभी मंदिर जेसीबी की चपेट में आ गया और भरभराकर गिर गया. जिससे मंदिर में पूजा कर रहे कई श्रद्धालु जख्मी हो गए.