दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिव शिष्य परिवार के संस्थापक साहब श्री हरींद्रानंद को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती - बायपास सर्जरी या एंजियोप्लास्टि

रांची में शिव शिष्य परिवार के संस्थापक साहब श्री हरींद्रानंद को दिल का दौरा पड़ा है (sahab harindranand suffered heart attack). इसके बाद उन्हें रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

sahab harindranand suffered heart attack
sahab harindranand suffered heart attack

By

Published : Sep 3, 2022, 9:16 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 7:23 AM IST

रांचीः शिव शिष्य परिवार के संस्थापक साहब श्री हरींद्रानंद को दिल का दौरा पड़ने के बाद गंभीर स्थिति में रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है (sahab harindranand suffered heart attack). जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. डाक्टर ने उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें आइसीयू मेंरखा गया है. बाबा हरींद्रानंद के बीमार पड़ने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में देश भर से अनुयायी पारस अस्पताल पहुंच रहे हैं. हर कोई उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेना चाह रहा है. सभी भक्त उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहें हैं.

श्री हरींद्रानंद की स्थिति को देखते हुए दिल्ली के एम्स और रांची के हर्ट स्पेशलिस्ट को बुलाने की बात कही गई है. जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई थी और सीने में तेज दर्द की शिकायत थी. जिसके बाद गुरुवार सुबह उन्हें अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल बायपास सर्जरी या एंजियोप्लास्टि करना पड़ सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि साहब श्री हरींद्रानंद की उम्र लगभग 70 वर्ष हो गई है. जब उनकी इसीजी और अन्य जांच की गई तो उसमें पाया कि कार्डिएक इंजाइम बढ़ा हुआ है और इसी कारण उन्हें सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हुई. मेडिसिन से उनकी बीमारी कंट्रोल की जा रही है और फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं.

वहीं, दूसरी तरफ उनके शिष्यों को जैसे ही उनके बीमार होने की जानकारी मिली वे अस्पताल पहुंचने लगे हैं. सभी चाहते हैं कि साहब श्री हरींद्रानंद जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और उनके बीच आएं.

Last Updated : Sep 4, 2022, 7:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details