दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना ने बड़ा एलान किया है. शिवसेना 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शिवसेना प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

शिवसेना
शिवसेना

By

Published : Sep 12, 2021, 3:45 AM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवसेना राज्य की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शिवसेना प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

बैठक में शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ने ठाकुर अनिल सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार कानून व्यवस्था पर फेल हो चुकी है. प्रदेश में जंगल राज है. बहन बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार ब्राह्मणों के साथ गलत व्यवहार कर रही है. कोरोना की दूसरी लहर में लाशों को जलाने का साधन नहीं मिला.

सिंह ने कहा कि प्रदेशभर के विद्यालय मनमानी तरीके से बंद स्कूल में भी फीस वसूल रहे हैं, सरकार शिक्षा माफियाों से मिली हुई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी विद्यालयों में 15 फीसदी फीस माफ नहीं की गई.

अनिल सिंह ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई है. नौजवान पलायन को मजबूर हैं. सरकार किसानों और नौजवानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

यह भी पढ़ें- 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर परचम लहराएगी बसपा: सतीश चंद्र मिश्रा

उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रदेश की आवाज बन जनता के बीच जाएगी. शिवसेना सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारकर बीजेपी को सबक सिखाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details