मुंबई : शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. इस बार उन्होंने धार्मिक स्थलों को खोले जाने पर हमला बोला है. संजय राउत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को दोबारा खोले जाने पर हिंदुत्व की जीत का श्रेय नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए धार्मिक स्थलों को बंद रखने का फैसला लिया गया था.
बीजेपी लगातार कर रही यह दावा
संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन और धार्मिक स्थलों को बंद रखने का फैसला लिया था. इस वजह से बीजेपी को इस मामले में हिंदुओं की जीत का श्रेय लेने का कोई कारण नहीं बनता. शिवसेना नेता ने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री ऐसे लोगों को जीत और हार का मतलब बताएंगे. राउत ने आगे कहा कि राज्य में धार्मिक स्थलों को खोले जाने पर बीजेपी लगातार यह दावा कर रही है कि यह हिंदुत्व की जीत है.
सीएम उद्धव ठाकरे ने शनिवार को किया था एलान