पणजी :गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly polls) के लिए शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने चुनाव पूर्व गठबंधन करने की घोषणा की है. बुधवार को दोनों दलों ने यह निर्णय लिया और कहा कि कांग्रेस ने गठबंधन के प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि गोवा में, शिवसेना और राकांपा के शामिल हुए बिना अगली सरकार नहीं बन सकती.
वरिष्ठ एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शिवसेना और एनसीपी प्रत्येक, कम से कम 10-12 सीटों पर अपने उम्मीदवार पेश करेंगी. पटेल ने राउत के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा, 'गोवा में चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए राकांपा ने कांग्रेस से बात करने की कोशिश की थी. हमने उनसे कहा कि सरकार बनाने के लिए साथ मिलकर काम करते हैं.'